माननीय मोदी जी, मैं तेज प्रताप यादव… पाकिस्तान के खिलाफ जंग को तैयार हूं…

पाकिस्तान के खिलाफ जारी तनाव के बीच लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बड़ा बयान दिया है. तेज प्रताप ने ट्वीट कर कहा है कि वो पाकिस्तान के खिलाफ जंग लड़ने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि विपदा की इस परिस्थिति में हम समस्त देशवासी एक साथ हैं. तेज प्रताप ने कहा कि सीमा पर सुरक्षा प्रहरियों के साथ कंधे-से कंधा मिलाकर शत्रुओं के नापाक इरादों को नेस्तनाबूत करने की प्रबल इच्छा रखता हूं.

Advertisement

तेज प्रताप ने आगे कहा कि देश व देश के नागरिकों की रक्षा में यदि मेरे प्राण भी निकल जाए तो मैं खुद को सौभाग्यशाली समझूंगा. आप (पीएम मोदी) से अनुरोध है कि हम नागरिकों को भी भारत माता की सेवा करने का अवसर दिया जाए. तेज प्रताप ने अपने इस ट्वीट में कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं, जिसमें वो पायलट की वर्दी में हैं और जेट में बैठे नजर आ रहे हैं.

ये है लालू के बेटे तेज प्रताप का ट्वीट

माननीय प्रधानमंत्री जी, वन्दे मातरम..विपदा की इस परिस्थिति में हम समस्त देशवासी एक साथ हैं. मैं तेज प्रताप यादव, पिता : श्री लालू प्रसाद यादव, निवासी : पटना, राज्य : बिहार, बतौर वायुयान चालाक भी अपने दायित्वों का निर्वाह करने में सक्षम हूं. सीमा पर सुरक्षा प्रहरियों के साथ कंधे-से कंधा मिलाकर शत्रुओं के नापाक इरादों को नेस्तनाबूत करने की प्रबल इच्छा रखता हूं. आप से अनुरोध है कि हम नागरिकों को भी भारत माता की सेवा करने का अवसर दिया जाए. देश व देश के नागरिकों की रक्षा में यदि मेरे प्राण भी निकल जाए तो मैं स्वयं को सौभाग्यशाली समझूंगा.

‘मैंने भी पायलट की ट्रेनिंग ली है…’

दरअसल, पाकिस्तान पर जवाबी हमले के बाद देशवासियों का जोश हाई है. हर कोई भारतीय सेना के जज्बे को सलाम कर रहा है. तेज प्रताप यादव ने इससे पहले भी ट्वीट कर देश के लिए सेवा करने की बात कही थी. उन्होंने ट्वीट कर कहा था, पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो, मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूं. आपके जानकारी के लिए बता दूं कि मैंने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझूंगा.

भारत ने लिया पहलगाम हमले का बदला

दरअसल, भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया. 6-7 मई की आधी रात को भारत ने पाकिस्तान में आतंकियों के 9 ठिकानों पर अटैक उसे तबाह कर दिया. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने लश्कर, जैश और हिजबुल के कैंप को निशाना बनाया और उसे नेस्तनाबूद कर दिया. हमले में 100 आतंकी मारे गए. इसके बाद पाकिस्तान ने सात-आठ मई की देर रात भारत पर हमले की कोशिश की लेकिन भारत ने पाक के हमले को नाकाम कर दिया.

फिर भारत ने 8 मई की सुबह पाक पर बदले की कार्रवाई के जवाबी हमला किया. इसके बाद शाम में पाकिस्तान ने फिर भारत पर हमले की कोशिश की. पाक ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कुछ जगहों पर कार्रवाई की कोशिश क लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने फिर से उसे नाकाम कर दिया. उसके ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई की. उसके कई शहरों पर जवाबी हमले किए.

भारत ने पाक के इन शहरों पर किया जवाबी हमला

  • लाहौर
  • इस्लामाबाद
  • कराची
  • सियालकोट
  • बहावलपुर
  • पेशावर
  • कोटली (पीओके)
Advertisements