भारत-पाकिस्तान के बीच हवाई हमले शुरू हो गए हैं, दोनों तरफ से मिसाइल अटैक हो रहे हैं. इससे कई उड़ानों पर असर पड़ रहा है. कई एविएशन कंपनियों ने अपने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी भी जारी किया है. हमले को देखते हुए देश भर के 27 हवाईअड्डे बंद कर दिए गए हैं. इसके साथ ही एयर इंडिया ने यात्रियों को समय से तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी है और कहा है कि प्रस्थान से 75 मिनट पहले चेक-इन बंद कर दी जाएगी. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच गुरुवार को देशभर के 27 हवाईअड्डे बंद कर दिए गए हैं.
75 मिनट पहले बंद होगा चेक-इन
एयर इंडिया की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, “नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो द्वारा हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपायों को बढ़ाने के आदेश के मद्देनजर, पूरे भारत में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने-अपने एयरपोर्ट्स पर निर्धारित प्रस्थान से कम से कम तीन घंटे पहले पहुंचे, ताकि सुचारू चेक-इन और बोर्डिंग सुनिश्चित हो सके. प्रस्थान से 75 मिनट पहले चेक-इन बंद कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि पाकिस्तान ने भारतीय क्षेत्र में ताजा मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं. भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से बौखलाकर पाकिस्तान की सेना ने गुरुवार रात भारत के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में कई सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिश की. लेकिन भारत ने S-400 एयर डिफेंस सिस्टम के जरिए इन हमलों को नाकाम कर दिया.
AKASA एयर ने भी जारी की एडवाइजरी
एयर इंडिया की ही तरह अकासा एयर ने भी एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में कहा गया है, “भारत भर के सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपायों में वृद्धि के कारण,हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप प्रस्थान से कम से कम 3 घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचे, ताकि एक सहज चेक-इन और बोर्डिंग अनुभव सुनिश्चित हो सके.”
अकासा एयर ने कहा, “कृपया सुनिश्चित करें कि आप हवाई अड्डे में प्रवेश के लिए वैध सरकार द्वारा अनुमोदित फोटो पहचान दस्तावेज साथ लेकर चलें. आपके चेक-इन बैगेज के अलावा, केवल 7 किलोग्राम तक वजन वाले एक हैंडबैग की अनुमति होगी. नियामक दिशानिर्देशों के अनुसार, सभी यात्रियों को बोर्डिंग से पहले द्वितीयक सुरक्षा जांच से गुजरना होगा…
Indigo ने कहा कि हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों के कारण 10 मई की सुबह तक कई घरेलू हवाई अड्डों से 165 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. Spice एयरलाइंस ने कहा- मौजूदा स्थिति के कारण, धर्मशाला (DHM), लेह (IXL), जम्मू (IXJ), श्रीनगर (SXR) और अमृतसर (ATQ) सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हवाई अड्डे अगले आदेश तक बंद हैं. प्रस्थान, आगमन और परिणामी उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना तदनुसार बनाएं और उड़ान की स्थिति की जाँच करें.
दिल्ली हवाई अड्डे पर गुरुवार को 90 उड़ानें रद्द
गुरुवार को विभिन्न एयरलाइनों द्वारा दिल्ली हवाई अड्डे से आने-जाने वाली 90 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिनमें 5 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शामिल हैं. ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर देश के विभिन्न भागों में लगभग 27 हवाईअड्डे बंद हैं. इसके तहत सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में बुधवार को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर हमले किए.
पिछले महीने इस हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए थे. हवाई अड्डों के बंद होने के परिणामस्वरूप कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. सूत्र ने बताया कि कुल 46 घरेलू प्रस्थान और 33 आगमन उड़ानें रद्द की गईं. इसके अलावा, दिल्ली हवाई अड्डे पर 5 अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान और 6 आगमन उड़ानें रद्द की गईं. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने देश भर के सभी एयरलाइनों और हवाई अड्डों को सुरक्षा उपाय बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. सभी हवाई अड्डों पर सभी यात्रियों की सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेकिंग (एसएलपीसी) की जाएगी. टर्मिनल बिल्डिंग में आगंतुकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. तदनुसार एयर मार्शलों की तैनाती की जाएगी.
दिल्ली हवाई अड्डे पर परिचालन सामान्य
दिल्ली हवाई अड्डे ने कहा है कि परिचालन सामान्य है तथा हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों और कड़ी सुरक्षा के कारण कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. एक्स पर एक पोस्ट में, डायल ने कहा कि हवाई अड्डे पर परिचालन सामान्य बना हुआ है, जबकि हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों और कड़ी सुरक्षा के कारण कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं. DIAL (Delhi International Airport Limited) ने कहा, “कृपया नवीनतम अपडेट के लिए अपनी एयरलाइन से संपर्क करें. हम सभी से आग्रह करते हैं कि वे केवल आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें और असत्यापित जानकारी साझा करने से बचें. हम किसी भी असुविधा को कम करने के लिए सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. गुरुवार को दिल्ली हवाई अड्डे से आने-जाने वाली कम से कम 90 उड़ानें रद्द कर दी गईं.
इन एयरपोर्ट पर सिविल फ्लाइट ऑपरेशन किए गए बंद
1. चंडीगढ़ ( Chandigarh)
2-श्रीनगर (Srinagar)
3-अमृतसर (Punjab)
4‐लुधियाना (Punjab)
5-भुंतर (Himachal Pradesh)
6-किशनगढ़ (Rajasthan)
7-पटियाला (Punjab)
8-शिमला (Himachal Pradesh)
9-कांगड़ा-गग्गल
10-बठिंडा (Punjab)
11-जैसलमेर (Rajasthan)
12-जोधपुर (Rajasthan)
13-बीकानेर (Rajasthan)
14-हलवारा (Punjab)
15-पठानकोट (Punjab)
16-जम्मू (Jammu)
17-लेह (Ladakh)
18-मुंद्रा (Gujarat)
19-जामनगर ( Gujarat)
20-हीरासर ( Gujarat)
21-पोरबंदर ( Gujarat)
22-केशोद ( Gujarat)
23-कांडला (Gujarat)
24-भुज ( Gujarat)
25. हिंडन ( Uttar Pradesh)
26.शिमला (Himachal Pradesh)