Love Jihad in Ujjain: उज्जैन में अब लव जिहाद की सूचना देने वालों को 10 हजार रुपयों का इनाम

उज्जैन। उज्जैन में हिंदू लड़कियों को लव जिहाद में फंसाकर उनसे दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग करने वाले गिरोह से जुड़े आरोपितों का पुलिस ने गुरुवार को उनके गांव में जुलूस निकाला, वहीं, उज्जैन पुलिस ने लव जिहाद के किसी भी अपराध के बारे में सूचना देने वाले को 10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है। पीड़िताओं से भी अपील की है कि वे ऐसे मामलों को छुपाएं नहीं बल्कि सामने आकर शिकायत दर्ज कराएं। उनकी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी। इसके साथ ही आरोपित के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कर उनको कानूनी संरक्षण प्रदान किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को लव जिहाद की घटनाओं को बेहद गंभीरता से लेकर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं।

Advertisement

बता दें कि भोपाल के बाद उज्जैन जिले में भी लव जिहाद में हिंदू लड़कियों को संगठित रूप से फंसाकर उनका शरीरिक शोषण करने के संगठित मामले सामने आए हैं।

पिछले दिनों घट्टिया थाना क्षेत्र के बिछड़ौद गांव निवासी आरोपित मुस्लिम युवकों ने एक पीड़िता का अश्लील वीडियो वायरल कर दिया था। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने आरोपितों के घरों में तोड़फोड़ की।

एक घर में आगजनी की तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। चार पीड़िताएं सामने आईं। उनकी ओर से पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर छह मुस्लिम युवकों को गिरफ्तार किया।

इनमें एक नाबालिग आरोपित भी है। गुरुवार को पुलिस आरोपित इकरार, उजैर पठान, राजा रंगरेज, जुबेर मंसूरी, जुनेद मंसूरी को लेकर उनके गांव बिछड़ौद पहुंची और उनका सार्वजनिक जुलूस निकाला।

इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि सभी पीड़िताओं के बयान कोर्ट में दर्ज करवाए गए हैं।

वहीं, मुख्य आरोपित फरमान के खिलाफ पुलिस पर जानलेवा हमला करने का केस दर्ज किया गया है।

दरअसल, पुलिस हिरासत में एक पुलिस कर्मी की रायफल छीनकर फायरिंग कर भागने की कोशिश की।

पुलिस ने शार्ट एनकाउंटर कर उसके पैर में गोली मारी। उसका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने उसके खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा भी दर्ज किया है।

Advertisements