पाकिस्तानी झंडा लगाने पर मेरठ में युवक की गिरफ्तारी, WhatsApp डीपी बना कारण…

mपहलगाम आतंकी हमले और भारत के जवाबी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ एक बार फिर अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देने की कोशिश की. पाकिस्तान ने देर रात जम्मू, पठानकोट, उधमपुर, अखनूर, जैसलमेर, जालंधर, फिरोजपुर और पोखरण समेत कई भारतीय इलाकों को निशाना बनाते हुए ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया. लेकिन भारतीय सेना और जवानों ने पाकिस्तान की हर कोशिश नाकाम कर उन्हें खदेड़ दिया है.

इस सब के बीच सोशल मीडिया के जरिए किसी भी तरह की अराजकता फैलाने की कोशिशों पर भी खास नजर रखी जा रही है. देश के भीतर रहकर गद्दारी की हर कोशिश पर पुलिस और साइबर सेल की पैनी नजर है. इसी कड़ी पाया गया कि उत्तर प्रदेश में मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने व्हाट्सएप की डीपी पर पाकिस्तान का झंडा लगाया था. पुलिस को इस मामले की सूचना मिली और पुलिस ने मुकदमा लिखकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने बताया कि बीती 22 अप्रैल को पहलगाम जम्मू कश्मीर में पाक परस्त आतंकवादियों द्वारा की गयी हत्याओं के बाद 5 और 6 मई की रात्रि में भारत सरकार द्वारा उन आंतकवादियों के संगठनों के खिलाफ की गयी कार्रवाई को लेकर उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार मॉक ड्रिल के सम्बन्ध में स्थानीय नागरिकों को ब्रीफ करने के लिए थाना क्षेत्र मे रवाना होकर ग्राम रुकनपुर आये. यहीं पर ग्राम रुकनपुर के लोगों ने सूचना दी कि एक व्यक्ति द्वारा अपने व्हाट्सएप (WhatsApp) की डीपी पर पाकिस्तान का झंडा लगाया गया है.’

इस सूचना पर 7 मई को थाना भावनपुर पुलिस द्वारा ग्राम रुकनपुर से 20 साल के अभियुक्त दिलशाद पुत्र सिराजू को गिरफ्तार किया गया. दिलशाद के मोबाइल पर व्हाट्सएप की डीपी चैक की गयी तो उसमें एक महिला द्वारा पाकिस्तान का झंडा पकड़े हुए फोटो लगा पाया गया.

आरोपी से बरामद एक मोबाइल Redmi रंग काला को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। उसके इस कृत्य से लोगों में भारत के प्रति अलगाव की भावना पैदा होने की पूर्ण सम्भावना थी। अभियुक्त द्वारा अपने मोबाइल की डीपी पर पाकिस्तानी झण्डा लगाने से भारत की एकता व अखण्डता को धक्का पहुंचा है तथा इसकी भारत के प्रति अलगाव की भावना प्रर्दशित होती है.

Advertisements
Advertisement