22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच जंग जैसी स्थिति बनी हुई है. आतंकी हमले में कई मासूम लोगों ने अपनी जान गंवा दी, जिसके बाद से भारत की तरफ से 7 मई को जवाबी कार्रवाई की गई. ये हमला पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर किया गया और उसे तबाह कर दिया गया. जहां अभी की स्थिति को लेकर लोग भारत के साथ खड़े हैं, तो वहीं एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपनी पोस्ट के जरिए दोनों देशों के बीच छिड़ी जंग को प्रोपेगेंडा बताया है.
स्वरा भास्कर अक्सर लोगों के बीच किसी न किसी विवाद को लेकर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने भारत-पाक के बीच बढ़ती टेशन में एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है. जिसके बाद से उनको लेकर चर्चा काफी ज्यादा बढ़ गई है. एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने वॉर को प्रोपेगेंडा बताया है. एक्ट्रेस ने जार्ज ओरवेल का एक कोट शेयर किया है, जिसमें लिखा है कि हर वॉर प्रोपेगेंडा है. सारी चीख-पुकार, झूठ-नफरत हमेशा उन लोगों से आती है, जो असल में नहीं लड़ते हैं. इसके साथ ही उन्होंने दो और स्टोरी शेयर की है. जिसमें से एक में उन्होंने एक इंस्टाग्राम यूजर की पोस्ट शेयर की है.
‘मूर्खता की अंत कब होगा’
इस पोस्ट में वॉर चाहने वाले सभी लोगों के लिए मैसेज लिखा गया है. इसमें लिखा है कि, जो कोई भी जंग की चाहत रखता है वो एक बार अपनी फैमिली की तरफ देखें, और सोचे कि वो इनमें से किसे खोने के लिए तैयार है. क्योंकि, अगर आप युद्ध में उतरेंगे, तो ये सिर्फ बॉर्डर पर नहीं बल्कि आपके घर के बाहर ही लड़ा जाएगा. साथ ही स्वरा ने एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें लोग हैदराबाद के कराची बेकरी पर तिरंगा लगा रहे है, जिस पर उन्होंने लिखा है कि मूर्खता की अंत कब होगा.
लोग कह रहे हैं देशद्रोही
स्वरा भास्कर ने युद्ध को लेकर दिए गए अपने बयान से एक नई बहस शुरू कर दी है. ऐसे माहौल में एक्ट्रेस की इस तरह की टिप्पणी पर सोशल मीडिया पर लोगों के मिले-जुले रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. जहां कई सारे लोगों को उनकी बातें सही लग रही हैं, तो वहीं कई यूजर्स उन्हें देशद्रोही कहकर ट्रोल कर रहे हैं. स्वरा के अलावा बॉलीवुड के कई सारे सितारों ने भारत की तरफ से शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर को सपोर्ट किया है.