भारत-पाक तनाव के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, इस रूट पर चलाएगा 3 स्पेशल ट्रेन

भारत की तरफ से शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर की वजह से दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल है. पाकिस्तान की तरफ से लगातार भारत पर हमले की नाकाम कोशिशें हो रही है. इन कोशिशों को भारतीय सेना नाकाम कर रही है, इसके साथ ही मुंहतोड़ जवाब भी दे रही है. फिलहाल जम्मू-कश्मीर में हवाई सेवा बंद है. इसी को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है.

Advertisement

भारतीय रेलवे ने कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए बड़ा फैसला लेते हुए 3 नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. ये तीनों ट्रेन दिल्ली से जम्मू और उधमपुर के बीच चलाई जाएंगी. स्पेशल ट्रेनें चलाने के पीछे रेलवे का उद्देश्य बेहतर कनेक्टिविटी करना है. रेलवे इन ट्रेनों को चलाने की योजना बनाई है. इस बारे में रेलवे ने टाइम टेबल भी जारी किया है.

पहली ट्रेन जम्मू से सुबह 10:45 बजे चलेगी, जिसमें 12 अनारक्षित और 12 आरक्षित डिब्बे होंगे. दूसरी ट्रेन उधमपुर से दोपहर 12:45 बजे चलेगी, जिसमें 20 डिब्बों वाला वंदे भारत रैक होगा. तीसरी ट्रेन जम्मू से शाम 7 बजे चलेगी, जिसमें 22 एलएचबी आरक्षित डिब्बे होंगे. ये विशेष ट्रेनें मौजूदा स्थिति को देखते हुए चलाई जा रही हैं.

जम्मू-कश्मीर में हवाई सेवा बंद

ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत के बाद पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है. यही कारण है कि वो कई जगहों पर हमले की कोशिश कर रहा है. बीते दिनों जम्मू एयरपोर्ट को निशाना बनाने की भी कोशिश की गई. हालांकि इससे पहले सरकार ने बॉर्डर इलाकों में हवाई सेवा पर रोक लगा दी थी. इसके अलावा कई इलाकों में स्कूल भी बंद किए गए हैं.

दोनों देशों के बीच तनाव

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. भारत ने बीते दिनों पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया. इसमें कई आतंकी मारे गए. इसके बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और बदला लेने की कोशिश कर रहा है. भारतीय सेना पाकिस्तान की तरफ से हो रही हर कोशिश को नाकाम कर रही है. इसके बाद भी पाक अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है.

Advertisements