भारत के साथ युद्ध पाकिस्तान भारी पड़ने लगा है. पाकिस्तान के दो दिन के युद्ध में ही आर्थिक हालत खस्ती हो गई है. और उसे एक बार और अंतरराष्ट्रीय भीख मांगने का मौका मिल गया है. गुरुवार सुबह पाकिस्तान सरकार के इकनॉमिक अफेयर्स डिवीजन (@eadgop) के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक अहम ट्वीट किया गया, जिसमें अंतरराष्ट्रीय समुदाय और वर्ल्ड बैंक से तत्काल कर्ज मांगा गया है.
सरकारी ट्वीट में कहा गया, “पाकिस्तान सरकार ने दुश्मन द्वारा भारी नुकसान के बाद अंतरराष्ट्रीय भागीदारों से और अधिक ऋण की अपील की है. बढ़ते युद्ध और शेयरों में गिरावट के बीच, हम अंतरराष्ट्रीय भागीदारों से तनाव कम करने में मदद करने का आग्रह करते हैं. राष्ट्र से दृढ़ रहने का आग्रह किया गया है.
पाकिस्तान की इस मांग की बाद दुनिया भर में थू-थू होने लगी. हालांकि रॉयटर्स की खबर के मुताबिक पाकिस्तान ने कहा है कि उनका आर्थिक मामलों के मंत्रालय का एक्स अकाउंट हैक हो गया है. मंत्रालय ने रॉयटर्स को बताया, “हम ट्विटर (एक्स) को बंद करने के लिए काम कर रहे हैं.” इसके अलावा साफाई दी कि इस ट्वीट से हमारा कोई वास्ता नहीं है.
भारत-पाक युद्ध के 2 दिन में घुटनों पर पाकिस्तान
यह ट्वीट साफ इशारा करता है कि भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष में पाकिस्तान को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. साथ ही इसमें उसकी शांति की अपील दिखाती है कि उसकी सेना की भी भारतीय जवाबी हमलो ने कमर तोड़ दी है. विश्लेषकों का मानना है कि यह ट्वीट पाकिस्तान की असहाय स्थिति को उजागर कर रहा है, जहां सिर्फ दो दिन में ही वह वैश्विक मदद की गुहार लगाई जा रही है.
भारत पाकिस्तान के बीच फुल-स्केल वार का खतरा
भारत पाकिस्तान के बीच 7 मई के बाद से तनाव बढ़ा हुआ है. दोनों और से एक दूसरे के ऊफर रॉकेट और ड्रोन दागे जा रहे हैं, जिसके बाद कई उड़ाने रद्द कर दी गई हैं और सीमा क्षेत्रों को खाली कराया गया है. भारतीय सेना ने शुक्रवार को जानकारी दी कि गुरुवार रात पाकिस्तान की ओर से किए गए हमलों को भारतीय एयर डिफेंस ने नाकाम कर दिया.