GPM: मध्य प्रदेश से आए तीन हाथियों का दल छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के मरवाही वन मंडल में पहुंच गया है. सिवनी के दैगंवा गांव में हाथियों ने एक घर की दीवार तोड़कर अनाज निकालने की कोशिश की.इस दौरान 7 वर्षीय रूद्र कुमार घायल हो गया। घायल बच्चे का इलाज मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
वन विभाग की जानकारी के अनुसार, हाथी मध्य प्रदेश के चोलना परिसर से आए हैं.वर्तमान में तीनों हाथी घुसरिया परिसर के कक्ष क्रमांक 2049 में विश्राम कर रहे हैं.घुसरिया बीट में हाथियों ने अब तक 3 मकानों को नुकसान पहुंचाया है.साथ ही 5 किसानों की फसलें भी नष्ट कर दी हैं.
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में पिछले कुछ वर्षों से हाथियों की आवाजाही बढ़ी है। हाल ही में एक दंतैल हाथी ने मरवाही में दो लोगों की जान ले ली थी। वन विभाग की टीम हाथियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में जुटी है.
वन विभाग के कर्मचारी लगातार हाथियों पर नजर रख रहे हैं.ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने और हाथियों से दूरी बनाए रखने की हिदायत दी जा रही है.विभाग को आशंका है कि हाथी मरवाही, नाका, दानी कुंडी, मटियाडांड बीट, गुल्लीडांड बीट होते हुए कोरबा जिले के पसान की ओर जा सकते हैं.