सोनभद्र: रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैजनाथ जंगल में गुरुवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां एक युवक और युवती का शव एक साथ पेड़ से लटका हुआ पाया गया. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.
घटना की जानकारी गुरुवार दोपहर बाद उस समय हुई जब बैजनाथ गांव के कुछ चरवाहे अपने पशुओं को चराने के लिए जंगल गए थे. चरवाहों ने बरगद के एक पेड़ से दो शवों को फंदे से लटकते देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत गांव के लोगों को इसकी सूचना दी. खबर फैलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई.
सूचना मिलने पर रामपुर बरकोनिया थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. घटना की गंभीरता को देखते हुए सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक कुमार मीणा और क्षेत्राधिकारी (सीओ) सदर रणधीर मिश्र भी घटनास्थल पर पहुंचे और बारीकी से निरीक्षण किया.
देर शाम तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी, लेकिन पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे थे। आखिरकार, मृतकों की पहचान दशरथ पुत्र देव नारायण गोंड (उम्र लगभग 17 वर्ष), निवासी मुरैला थाना रामपुर बरकोनिया, और चिंता पुत्री रामचन्द्र गोंड़ (उम्र लगभग 15 वर्ष), निवासी मुरैला थाना रामपुर बरकोनिया के रूप में हुई. चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे.
जांच में यह भी पता चला कि दशरथ और चिंता आपस में प्रेम करते थे और शादी करना चाहते थे। घटनास्थल पर दोनों के परिजन भी मौजूद थे, जिनका रो-रोकर बुरा हाल था.
प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस इस घटना को आत्महत्या का मामला मान रही है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि रामपुर बरकोनिया थाने पर बैजनाथ ग्राम के चौकीदार द्वारा सूचना दी गई थी कि गांव से 2-3 किलोमीटर दूर जंगल में एक बरगद के पेड़ पर एक महिला और पुरुष का शव लटका हुआ है। उन्होंने बताया कि मौके का निरीक्षण करने पर प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है.
हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की गहन जांच कर रही है ताकि घटना के सही कारणों का पता चल सके. इस दुखद घटना ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है.