चंदौली : अलीनगर थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव के पास सकलडीहा-मुगलसराय मार्ग पर बीती रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी.टक्कर के बाद ट्रैक्टर सड़क किनारे खड्डे में पलट गया, जिससे ट्रैक्टर पर सवार 20 से अधिक लोग घायल हो गए.
घटना के दौरान ट्रैक्टर पर सवार लोग, जिनमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल थे, ट्रैक्टर के नीचे दब गए. उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मदद के लिए दौड़े.मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया.
घटना में लगभग एक दर्जन लोग घायल हुए, जिनमें दो बच्चों और एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है.प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल तीनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया.
पुलिस और ग्रामीणों ने दुर्घटनास्थल पर ट्रक और उसके चालक को पकड़ लिया.ट्रैक्टर सवार लोग वाराणसी के चौबेपुर से बबूरी क्षेत्र जा रहे थे.यह हादसा देर रात हुआ और क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.पुलिस मामले की जांच कर रही है.