ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाकर पाकिस्तान भारत के सैन्य और रिहायशी इलाकों पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है जिन्हें भारत लगातार नाकाम कर रहा है. इस बीच पाकिस्तान सरकार का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह लोन की गुहार लगा रहा है.
पाकिस्तान के आर्थिक मामलों के मंत्रालय के X हैंडल से लोन की गुहार वाला ट्वीट किया गया. हालांकि, बाद में पाकिस्तान सरकार ने इसे फर्जी बताते हुए कहा कि उनका यह अकाउंट हैक हो गया है. लेकिन तब तक दुनियाभर में पाकिस्तान की किरकिरी हो
पाक सरकार के इस पोस्ट में ऐसा क्या था?
भारत से जंग के हालात के बीच पाकिस्तान ने अपने सहयोगी देशों से कर्जा मांगा था. पाक सरकार ने कहा था कि दुश्मन ने उन्हें काफी नुकसान पहुंचाया है. ऐसे में उन्हें और कर्ज चाहिए. पोस्ट में कहा गया कि इस मौजूदा स्थिति और शेयर बाजार की खस्ता हालत की वजह से हम हमारे अंतरराष्ट्रीय साझेदारों से मदद चाहते हैं. इस पोस्ट में वर्ल्ड बैंक को टैग भी किया गया.
पीआईबी इंडिया ने भी पाकिस्तान सरकार की इस पोस्ट को शेयर करते हुए इस पर चुटकी ली. सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को लेकर तरह-तरह के मीम शेयर किए जा रहे हैं.
पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर का बदला लेने के लिए 8 और 9 मई की रात भारत की पश्चिमी सीमा पर एक साथ कई हमलों की कोशिश की थी. पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और अन्य हथियारों के जरिए भारतीय सीमाओं को निशाना बनाया गया था. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर कई बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया था.
सेना ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत सभी ड्रोन हमलों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया और सीजफायर उल्लंघनों का मुंहतोड़ जवाब दिया गया. सेना ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारतीय सीमाओं की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे और किसी भी नापाक मंसूबे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
बता दें कि आतंक के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान गुरुवार को जम्मू कश्मीर से लेकर जैसलमेर तक हिन्दुस्तान के करीब 15 शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन भारतीय सेना ने इन सभी हमलों को नाकाम कर दिया.