छिंदवाड़ा के दमुआ थाना क्षेत्र के झिरी घाट में गुरुवार सुबह बारातियों से भरी बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में 20 लोग घायल हो गए, जिनमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। बृजपुरा से लौट रही थी बारात
बस (क्रमांकMP04PA0759) अब्दुल्लागंज से बारात लेकर बृजपुरा दमुआ गई थी। वापसी के दौरान सुबह करीब 8 बजे झिरी घाट के पास बस बेकाबू होकर पलट गई। बस में करीब 50 बाराती सवार थे। इस दौरान दमुआ पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को दमुआ के अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छिंदवाड़ा जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और मोड़ पर नियंत्रण खोना हादसे का कारण माना जा रहा है।