रीठी का सरकारी अस्पताल बना ‘भूत बंगला’, मरीज करते रहे डॉक्टरों का इंतजार

दमोह : रीठी के सरकारी अस्पताल में लगातार कई दिनों से अव्यवस्थाओं का सिलसिला जारी है जहां कल ओपीडी में मरीजों को इलाज के लिए घंटों इंतज़ार करना पड़ा क्योंकि अस्पताल के अधिकांश कर्मचारी अपने स्थान पर मौजूद नहीं थे, वहीं आज स्थिति और भी गंभीर हो गई जब मरीज डॉक्टरों का इंतजार करते ही रह गए.

सुबह से ही कई ग्रामीण अपने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे, लेकिन उन्हें अस्पताल परिसर में न तो कोई डॉक्टर दिखा और न ही कोई जानकारी देने वाला जिम्मेदार अधिकारी ऐसे में मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं हुआ है अक्सर अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ समय पर नहीं पहुंचते इससे इलाज में देरी होती है और मरीजों को निजी क्लीनिकों की ओर रुख करना पड़ता है.

अब देखना यह होगा कि स्वास्थ्य विभाग इस लापरवाही पर क्या कदम उठाता है फिलहाल क्षेत्र के लोग जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

लगातार रीठी क्षेत्र की बिगडेल स्वास्थ व्यवस्थाओं की खबर स्थानीय मीडिया द्वारा प्रकाशित की जा रही है इसके बाद भी जिले के अधिकारी इसपर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

Advertisements
Advertisement