बलौदाबाजार के बलदाकछार में CM साय की चौपाल, महानदी में तटबंध निर्माण की घोषणा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बलौदा बाजार जिले के बलदाकछार गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। उन्होंने महानदी में कटाव रोकने के लिए तटबंध निर्माण की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले डेढ़ साल में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को मकान दिए गए हैं। बलदाकछार के कमार पारा में भी आवास स्वीकृत किए गए हैं। सुशासन तिहार के तहत अधिकारी आमजनों की मांगों और समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं।

किसानों को धान की कीमत 3100 रुपए प्रति क्विंटल दी जा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना का नया सर्वे चल रहा है। पात्र हितग्राहियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से राशन सामग्री की उपलब्धता की जानकारी ली। बिजली की समस्या का जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया। गांव में अटल डिजिटल सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया है। इससे सभी सरकारी प्रमाण पत्र आसानी से मिल सकेंगे।

इस चौपाल में प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी, जिला कलेक्टर, एसपी और सभी विभागों के प्रमुख उपस्थित रहे।

 

Advertisements
Advertisement