Uttar Pradesh: शराब अनुज्ञापी और सेल्समैन निकले शराब तस्कर, बिहार भेजने के फिराक में थे शराब का बड़ा खेप

 

Advertisement

यूपी के बलिया अवैध तरिके से शराब तस्करी का मामला रुकने का नाम नही ले रहा है. बलिया बिहार का बॉर्डर है और बिहार में शराब प्रतिबंधित है नतीजन लगातार बलिया से शराब की तस्करी की जा रही है ताजा मामला बैरिया थाना का है, जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर झाड़ियों में रखे 27 पेटी में कुल 233.28 लीटर अवैध शराब बरामद किया है. बताया जा रहा है तस्कर बिहार ले जाने के फिराक में थे.

कुल टोटल 233.28 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई

बलिया पुलिस के मुताबिक रात्रि चेकिंग के दौरान मुखबिर के द्वारा सूचना दी गयी कि ग्राम चक्की चाँददीयर में स्थित अंग्रेजी/बीयर की दुकान के पीछे अंग्रेजी शराब के अनुज्ञापी व सेल्समैन मिलकर 03 प्लास्टिक की बोरी में अंग्रेजी शराब दुकान के पीछे झाड़ी में छुपाकर रखे है. जिसको बेचने के लिए बिहार राज्य भेजने वाले है, पुलिस टीम मुखविर के बताए गए स्थान से कुल 3 बोरी प्लास्टिक बरामद हुई. जिसमे से 2 बोरी में 18 पेटी 8 PM फ्रूटी व 1 बोरी में 06 पेटी 8 PM फ्रूटी व 3 पेटी OFFICERS CHOICE बरामद हुयी (कुल 27 पेटी), प्रत्येक पेटी को खोलकर चेक किया गया तो प्रत्येक पेटी में 48 पीस फ्रूटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई. 8 PM की पेटी में कुल 1152 फ्रूटी बरामद हुई जिसपर अंग्रेजी में 8 PM SPECIAL BLAND OF SCOTCH INDIAN GRIAN WHISKY NET CONTENT 180 ML अंकित था, (कुल 207.36 लीटर) तथा OFFICERS CHOICE की कुल 144 फ्रूटी बरामद हुआ जिसपर अंग्रेजी में OFFICERS CHOICE ORIGINL WHISKY SCOTCH MALTS FINEST INDIAN WHISKIES NET CONTENT 180 ML अंकित था, (कुल 25.92 लीटर) कुल टोटल 233.28 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई.

पुलिस बरामद किए गए शराब को अपने कब्जे में लेकर नियमानुसार कार्रवाई में जुट गई. बैरिया थाने की पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत अनुज्ञापी कुन्दन सिंह व सेल्समैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Advertisements