रायगढ़ में जंगली सुअर का ग्रामीणों पर हमला:5 घायल, तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गए थे; गोमर्डा अभयारण्य में भालू के हमले से 2 जख्मी

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले और गोमर्डा अभयारण्य में वन्यप्राणियों के हमले से 7 लोग घायल हो गए। जहां जंगली सुअर ने तेंदुपत्ता तोड़ने गए 5 ग्रामीणों पर हमला किया, तो अभयारण्य के करीब खेत में भालू ने 2 लोगों को जख्मी कर दिया। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

पहली घटना धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज की है। जहां छाल रेंज के देउर-मार में रहे वाले मनीराम (42), दिलीप राठिया, सुमीत्रा राठिया और ग्राम गलीमार की रहने वाले इंद्रासो (37) व राजकुमार शुक्रवार सुबह जंगल में तेंदुपत्ता तोड़ने गए थे।

तभी जंगली सुअर के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। इससे ग्रामीण चिल्लाने लगे, तो आसपास तेंदुपत्ता तोड़ रहे ग्रामीण पहुंचे और हो-हल्ला कर उन्हें खदेड़ा। जिसके बाद जंगली सुअर वापस जंगल की ओर चले गए। मामले की सूचना वन अमले को दी गई।

अकेले जंगल जाने से मना कर रहे

इस संबंध में धरमजयगढ़ SDO बाल गोविंद साहू ने बताया कि शुक्रवार सुबह मामले की सूचना मिलने के बाद तत्काल वनकर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। वहीं घायलों को सहायता राशि दी गई है। ग्रामीणों को अकेले जंगल जाने से मना किया जा रहा है।

अचानक भालू ने कर दिया हमला

दूसरा मामला सारंगढ़ जिले के गोमर्डा अभयारण्य बरमकेला रेंज का है। जहां चांटीपाली बीट के ग्राम रोहिनापाली में रहने वाले महेन्द्र बाग (30) और चनामुड़ा गांव की पूजा सिदार (21) शुक्रवार सुबह जंगल किनारे अपने खेत में धनिया लेने गए थे।

तभी जंगल से अचानक एक भालू आ गया और उन पर हमला कर दिया। इससे उनके सिर और चेहरे पर गंभीर चोट पहुंची। इसके बाद भालू वापस जंगल की ओर भाग गया। घटना के बाद मामले की सूचना वन अमले को दी गई और घायलों को बरमकेला स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया।

युवक की हालत गंभीर, रायगढ़ रेफर

इस संबंध में गोमर्डा अभयारण्य बरमकेला रेंजर सुरेन्द्र अजय ने बताया कि महेन्द्र बाग की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रायगढ़ अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं घायलों को तात्कालिक सहायता राशि दी गई है। जंगल किनारे सावधानी बरतने कहा गया है।

Advertisements
Advertisement