मिर्ज़ापुर का युवक कश्मीर में खत्म! परिजनों का हत्या का आरोप, मचा हड़कंप

मिर्ज़ापुर : करीब दो महीने से लापता चल रहे शहर कोतवाली के धुंधी कटरा मोहल्ले का रहने वाला विक्की सोनी का शव जम्मू कश्मीर के एक मकान के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियोें में फांसी के फंदे से लटकते हुए मिलने की खबर होने पर परिजनों में हड़कंप मच गया है.

Advertisement

घटना की जानकारी तब हुई है जब उनके घर शहर काेतवाली क्षेत्र में विक्की की मौत की सूचना लेकर छह मई को पुलिस पहुंची है.पुलिस ने बताया कि विक्की सोनी की जम्मू कश्मीर के एक मकान में फांसी लगने से मौत हो गई है.कश्मीर पुलिस ने युवक की आधार कार्ड से पहचान करके घर के लोगों को सूचना देने के लिए शहर कोतवाली पुलिस में संपर्क किया है.

जानकारी होते ही मृतक के बड़े भाई बल्लू सोनी रिश्तेदारों के साथ भाई के शव को लेने के लिए सात मई को जम्मू रवाना हो गए है.शहर कोतवाल नीरज पाठक ने परिजनों को खोजकर मामले से अवगत कराया है.इसके बाद परिवार के लोग जम्मू शव लेने गए है.

डेढ़ वर्ष पूर्व घर से नाराज़ होकर निकला, इसके बाद नहीं मिली कोई खोज-खबर

बताया गया कि विक्की करीब डेढ़ वर्ष पूर्व घर से नाराज होकर गोवा चला गया था.वहां छह माह रहने के बाद हैदराबाद काम करने चला गया.दोनों स्थानों पर एक वर्ष तक काम करने के बाद वह घर लौटना चाहता था। इसी बीच उसने घर के लोेगों से फोन कर बात करना शुरू कर दिया था.बड़े भाई बल्लू सोनी, भतीजी प्रीती सोनी आदि से बात करता था.

बताया कि वह होली पर घर आ रहा है.मार्च महीने में वह हैदराबाद से घर के लिए ट्रेन पकड़कर निकला था.होलिका के दिन 14 मार्च को घर के लोगों से बात की.बताया कि वह कानपुर तक आ चुका है.कुछ घंटे में घर पहुंच जाएंगा.सभी उसका इंतजार करते रहे लेकिन विक्की नहीं आया.फोन मिलाया गया तो उसका माेबाइल बंद मिला.16 मार्च 2024 को शहर कोतवाली में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.

 

दो महीने से लापता विक्की सोनी के बारे में छह मई को पता चला कि जम्मू कश्मीर में रहकर वह कोई काम करता था.जहां उसने एक कमरे के पंखे में गमछे से फांसी लगा ली है.जिससे उसकी मौत हो गई है.परिजनों ने कहा कि शव की स्थिति देखकर नहीं लग रहा है कि उसने फांसी लगाई है.उसकी हत्या कर शव फंदे पर लटकाया गया है.

परिजनों ने हाल के दिनों में जम्मू कश्मीर में मचे उथल पुथल को देखते हुए उसकी हत्या कर शव फांसी के फंदे पर लटकाए जाने की आशंका जताई है.फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत को जम्मू कश्मीर पुलिस को अवगत करा दिया है.बताया गया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसमें हत्या की पुष्टि होती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements