कृषि विभाग की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन तिलहन से किसानों को लाभ मिल रहा है. इसी कड़ी में दुलदुला विकासखण्ड के ग्राम खटंगा निवासी देवनारायण राम को 60 किलो मूंगफली बीज प्रदान किया गया है. देवनारायण राम ने बताया कि उनके पास 7.00 एकड़ जमीन है. गत मौसम में तिलहन फसल के लिए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी पैंकरा के द्वारा उन्हें 60 किलो मूंगफली बीज प्रदान किया गया था.
उन्होंने अपने 1.5 एकड़ खेत में मूंगफली की फसल लगाई. ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के मार्गदर्शन में पोषक तत्व खाद एवं दवाई भी दी गई है. इसका फायदा उन्हें मिला और फसल हरा-भरा होकर अच्छा लहलहा उठा. उन्होंने बताया कि फसल से 12.00 क्विंटल लगभग कच्चा उपज प्राप्त हुआ. विगत समय में मुझे लगभग 7.00 क्विंटल तक ही पैदावार होता था और इस वर्ष मुझे 12.00 क्विंटल पैदावार मिला जो कि विगत वर्ष से 5.00 क्विंटल अधिक प्राप्त हुआ. किसान ने बताया कि 1.00 क्विंटल घर में खाने के लिए रखा एवं 11.00 क्विं. को बाजार में बेच रहे हैं. अभी कच्चा मूंगफली बाजार में 100 रूपये प्रति किलो बिक रहा है.
किसानों ने बताया की धान के अलावा अन्य फसल लेने से अच्छा लाभ मिलता हैं. मूंगफली की फसल से उन्हें लगभग 1 लाख 10 हजार का लाभ होने की संभावना बताई गई है. पूरे फसल के सीजन में लगभग 15 हजार रूपये की लागत लगी है. फसल लागत को घटाकर कम से कम कीमत में बेचने पर भी मुझे 85 हजार रूपये की आमदनी प्राप्त होेगी.
अच्छा उपज पाकर देवनारायण और उसका परिवार बहुत खुश है. अच्छी आमदनी से आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है. देवनारायण प्राप्त आमदनी को बच्चों की पढ़ाई लिखाई एवं घरेलू कार्यों में उपयोग कर रहे हैं. देवनारायण और उसका परिवार शासन की जनकल्याणकारी योजना से लाभ दिलाने और किसानों के लिए लाभकारी योजना संचालित करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद दिया है.