Uttar Pradesh: बरेली तीन दिन पूर्व हुए जमीनी विवाद में अब हिंसक रूप ले लिया है, पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकर किए गए जानलेवा हमले में घायल युवक सौरभ सिंह की गुरुवार रात बरेली के निजी अस्पताल में मौत हो गई.
युवक की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने पहले दर्ज मारपीट मुकदमे को अब हत्या की धारा में तरमीम कर दिया है ।चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए टीम में दबिश दे रही हैं.
थाना सिरौली क्षेत्र के दलीपपुर निवासी गौरव सिंह और प्रकाश शर्मा के परिवार के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. पीड़ित गौरव सिंह के अनुसार पांच मई की रात प्रकाश शर्मा ने अपने सहयोग नीरज शर्मा नंदकिशोर और लखन के साथ मिलकर उसके घर पर हमला कर दिया.
हमलावरों ने लाठी डंडों से लैस होकर गौरव और उसके छोटे भाई सौरभ को बेरहमी से पीटा ग्रामीणों के आ जाने पर हमलावर भाग निकले लेकिन दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए, गंभीर रूप से घायल सौरभ को बरेली के निजी अस्पताल भर्ती कराया गया जहां गुरुवार देर रात उसकी मौत हो गई घटना के बाद गांव में गमगीन माहौल में परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया ।उनका कहना है यदि शुरुआत में पुलिस ने शक्ति दिखाई होती तो सौरव की जान बच सकती थी सौरभ की मौत से मां पत्नी बहनों का रो रोकर बुरा हाल है.
घटना की जानकारी मिलते ही सिरौली थाना प्रभारी निरीक्षक रतन सिंह पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे शांति व्यवस्था को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिसफोर्स तैनात कर दी है ।उन्होंने बताया सौरभ की मौत के बाद पहले दर्ज एफआईआर में हत्या की धारा जोड़ दी गई है चारों नामजद आरोपी फिलहाल फरार है उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर संबंधित ठिकानों पर दविश दी जा रही है। जल्दी सभी आरोपियों गिरफ्तार का जेल भेज दिया जाएगा.