Operation Sindoor कर इंडियन आर्मी ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया. इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से लगातार कायराना हरकतों का भी इंडियन आर्मी माकूल जवाब दे रही है. इन सबके बीच बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ट्रोल होने लगे हैं. लोग उनसे सवाल पूछने लगे हैं और ऑपरेशन सिंदूर पर उनकी तरफ से कुछ न बोले जाने पर नाराजगी दिखा रहे हैं.
दरअसल पहलगाम अटैक के बाद से ऑपरेशन सिंदूर तक कई बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए इंडियन आर्मी और देश के प्रति अपनी देशभक्ति का इजहार किया है. तो वहीं अमिताभ बच्चन ने इस बीच लगातार 18 दिनों से 18 ट्वीट कर डाले लेकिन उन ट्वीट्स में उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर तो छोड़िए, किसी भी चीज के बारे में कुछ भी नहीं लिखा.
अमिताभ बच्चन कर रहे हैं ट्वीट लेकिन ट्विस्ट क्या है?
अमिताभ बच्चन अपने हर ट्वीट में उस ट्वीट का नंबर जरूर डाल देते हैं. उसके बाद वो अपने मन की बात लिखते हैं. लेकिन पिछले 18 दिनों से वो सिर्फ ट्वीट का नंबर डालकर छोड़ दे रहे हैं. नीचे आप इस बात का सबूत भी देख सकते हैं.
आखिरी ट्वीट जिसमें कुछ लिखा था बिग बी ने
अमिताभ बच्चन ने आखिरी ट्वीट जिसमें कुछ लिखा था, वो 22 अप्रैल को किया था. इसमें अमिताभ ने लिखा था – ‘द साइलेंट एक्स क्रोमोसोम…डिसाइडिंग द ब्रेन….’. ये ट्वीट नंबर 5355 था. इसके बाद से कल तक ट्वीट नंबर 5373 आ चुका है.
नेटिजंस कर रहे हैं ट्रोल
अमिताभ के आखिरी ट्वीट 5373 पर एक के बाद एक कई यूजर्स ट्रोल करते हुए कमेंट करने लगे. किसी ने लिखा- इनका अलग ही युद्ध ही चल रहा है. तो किसी ने लिखा है- भाई कौन से कोड सीक्रेट रोज रात को शेयर कर रहे हैं.कई ने तो ग्रोक को टैग करके इसका मतलब तक पूछ डाला कि आखिर उनके ट्वीट का मतलब क्या है. एक ने तो यहां तक लिख दिया कि – आप या तो देश के बारे में आज लिख दीजिए या फिर इतिहास आपके बारे में बहुत बुरा कहेगा. वहीं एक यूजर ने ये तक भी लिख दिया कि- हमारे सैनिक देश के लिए लड़ रहे हैं. कुछ तो बोल दीजिए देश के लिए.