20 मिनट में डबल की बॉर्डर पर फ्लाइट… नागरिक विमान की आड़ में भारत पर हमले की कोशिश कर रहा पाक..

पाकिस्तान ने आज भी नागरिक विमानों की आड़ में भारत पर ड्रोन हमले की कोशिश की. मगर भारत ने उसे नाकाम कर दिया. इस वक्त पाकिस्तान के एयरस्पेस में कई विमान उड़ रहे हैं. कराची, इस्लामाबाद और लाहौर में अचानक से विमानों की संख्या डबल हो गई. ये सभी विमान 20-25 मिनट के भीतर ही दिखाई देने लगे.

Advertisement

दरअसल, पाकिस्तान ऐसा इसलिए कर रहा है ताकि भारतीय सेना UAV (Unmanned Aerial Vehicle) और पाकिस्तानी मिसाइल को पहचान न सके. पाकिस्तानी सेना ने कल भी ऐसा किया था. बॉर्डर के पास बड़ी संख्या में पाकिस्तान का नागरिक विमान उड़ रहा है. नागरिक विमानों की आड़ पर पाक फिर से भारत पर हमले की नाकाम कोशिश की.

पाक ने फिर की भारत पर हमले की कोशिश

पाकिस्तान ने नौ मई की रात एक बार फिर से भारत पर हमले की कोशिश की मगर भारत ने उसने नापाक मंसूबे को नाकाम कर दिया. पाकिस्तान ने जम्मू से लेकर पंजाब, राजस्थान और गुजरात तक में ड्रोन बरसाए. मगर भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के सबी ड्रोन को मार गिराया. भारत ने राजस्थान में 30 पाक ड्रोन मार गिराए.

फिरोजपुर में पाक के ड्रोन हमले, 3 लोग घायल

फिरोजपुर के खई गांव में पाकिस्तानी ड्रोन के गिरने की वजह से एक घर में आग लग गई. पाक के इस ड्रेन हमले में एक ही परिवार के तीन लोग झुलस गए. उन्हें तुरंत आनन-फानन में इलाज के लिए फिरोजपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

श्रीनगर एयरपोर्ट के पास 6 से 7 धमाके

श्रीनगर एयरपोर्ट के पास धमाके की आवाज सुनाई दी. यहां से 6 से 7 धमाके किए गए. भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी ड्रोन ध्वस्त कर दिए. धमाके के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी कर दिया गया. ड्रोन से हमला कर एयरपोर्ट को निशाना बनाने की कोशिश की. मगर उसकी नापाक कोशिश नाकाम हो गई. डिफेंस एयरपोर्ट होने के नाते पूरा इलाके को सील कर दिया गया है.

Advertisements