अखंडनगर में आधी रात का आतंक! 15 साल के बच्चे का अपहरण, मुठभेड़ में आरोपी घायल

सुल्तानपुर : जिले के अखंडनगर में पुलिस ने एक और अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार रात करीब 2 बजे हुई मुठभेड़ में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी. उसे इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया है।मामला 30 मार्च का है.अखंडनगर के चंदीपुर कुंदा भैरोपुर गांव के श्रीराम यादव के घर रात में सात-आठ नकाबपोश बदमाश चार पहिया वाहन से पहुंचे.बदमाशों ने श्रीराम को रस्सी से बांधकर उनके 15 वर्षीय बेटे शिवम का अपहरण कर लिया.

 

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। पीड़ित पिता ने गांव के लाल बहादुर निषाद पर अपहरण का आरोप लगाया। उनका कहना था कि आरोपी से लेन-देन का विवाद चल रहा था.बरामद एसपी कुंवर अनुपम सिंह के निर्देश पर पुलिस ने कुछ घंटों में ही बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया.जांच में पांच लोगों के नाम सामने आए. एक माह पूर्व कादीपुर के पलियागोलपुर निवासी रजनीश उर्फ कल्लू निषाद को राहुल नगर से गिरफ्तार किया गया.

 

करीब बीस दिन पहले विपिन यादव उर्फ पांडेय, अंकुर यादव और आशीष यादव उर्फ कल्लू को पकड़ा गया.इनसे अपहरण में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट डिजायर कार, अपहृत बालक का आईफोन 13 प्रो मैक्स और बार कोड बनाने में इस्तेमाल किया गया सैमसंग A05 मोबाइल बरामद हुआ. बीती रात मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश अंगद यादव को गिरफ्तार किया गया है.

 

अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि अंगद अपने साथियो के साथ रायपुर से भिलारा की ओर जा रहा है.रास्ते में सजनपुर गांव में पुलिस ने इसकी घेराबन्दी की.घेराबन्दी करने पर इसने और इसके दो अन्य साथियों ने पुलिस के ऊपर फायर किया. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायर किया, जिसमे अभियुक्त अंगद यादव के पैर में गोली लगी है.बाकी अन्य दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है.

Advertisements
Advertisement