Madhya Pradesh: भारत-पाक तनाव के बीच श्योपुर जिले में अलर्ट, प्रशासन की अपील- अफवाहों से बचें, भ्रामक खबर पर होगी जेल

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. जिलाधिकारी अर्पित वर्मा और पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र जैन ने संयुक्त प्रेस वार्ता में आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें और सोशल मीडिया पर बिना पुष्टि के कोई भी पोस्ट साझा न करें.

Advertisement

प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर झूठी खबरें या अफवाहें फैलाते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि देश की सुरक्षा से समझौता करने वाली किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही, आम लोगों से कहा गया है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत कंट्रोल रूम को दें.

जिलाधिकारी अर्पित वर्मा ने बताया कि जिले में किसी भी शादी समारोह या अन्य कार्यक्रमों में ड्रोन का उपयोग करने से पहले प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि मौजूदा संवेदनशील स्थिति को देखते हुए ड्रोन उड़ाने से बचना ही बेहतर होगा, क्योंकि यह सुरक्षा व्यवस्था के लिए खतरा बन सकता है.

प्रशासन ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे शांति और संयम बनाए रखें. जिले में हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है, और सुरक्षा एजेंसियां हर स्तर पर मुस्तैद हैं. इस मौके पर दोनों अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है

जिला प्रशासन की यह पहल इस बात की ओर इशारा करती है कि अफवाहें और लापरवाही भरे सोशल मीडिया पोस्ट किसी भी समय देश की सुरक्षा और साम्प्रदायिक सौहार्द को खतरे में डाल सकते हैं. इसलिए वर्तमान हालात को देखते हुए सतर्कता, सजगता और जिम्मेदारी बेहद आवश्यक है.

कलेक्टर बोले आदेश तत्काल प्रभाव से लागू,उल्लंघन पर होगी कार्रवाई 

श्योपुर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने कहा कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा यदि कोई व्यक्ति इस आदेश का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसके विरुद्ध आईटी अधिनियम एवं भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी

पुलिस ने श्योपुर जिले के लोगों के लिए सोशल मीडिया एडवाइजरी जारी की है.

पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र जैन ने बताया कि जिले की साईबर डेस्क टीम द्वारा भारत-पाकिस्तान सीमा पर बने मौजूदा तनाव के मध्य नजर सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लगातार टेक्निकल निगरानी की जा रही है.

पुलिस ने एक एडवाजरी जारी की है. इसमें कहा गया है, “नागरिको से श्योपुर पुलिस द्वारा अपील की जाती है कि भारत पाकिस्तान सीमा पर तनाव के हालात बने हुए है. ऐसे हालातों के मद्देनजर भारत के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कोई भी भ्रामक, भड़काऊ, देश विरोधी, सेना की कार्रवाई, सेना के मुवमेंट से सम्बधित कोई वीडियो, फोटो लाईक, शेयर और पोस्ट नहीं करे. यदि कोई इस तरह की हरकत करता है, तो इसे देश विरोधी मानते हुए उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्र वाई की जाएगी.”

इस मामले में भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं. मंत्रालय ने कहा है कि सोशल एवं अन्य मीडिया प्लेटफार्म्स पर अवांछनीय तत्वों द्वारा देश विरोधी दुष्प्रचार पर कड़ी नजर रखी जाए. राज्य सरकारों और केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर फेक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर त्वरित कार्रवाई की जाए.

देश या विदेश कहीं से भारत के खिलाफ यदि फर्जी प्रोपेगैंडा फैलाया जाता है, तो ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक किया जाएगा. बॉर्डर इलाकों के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश केंद्र के साथ लगातार कम्युनिकेशन को बनाए रखने की हर मुमकिन कोशिशें हों और सुरक्षा दुरुस्त की जाए. राज्यों से कहा वे जनता में बिना वजह के डर फैलने से रोकें

Advertisements