गौरेला पेंड्रा मरवाही में आपदा पीड़ितों को राहत: 4 लोगों के परिवारों को मिलेंगे 4-4 लाख; डूबने और सर्प दंश से हुई थी मौत

Chhattisgarh: गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में विभिन्न आपदाओं में जान गंवाने वाले 4 लोगों के परिवारों को सरकार ने आर्थिक मदद दी है. अतिरिक्त कलेक्टर ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्रत्येक मृतक के परिवार को 4 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की है.

जारी आदेश के अनुसार, मरवाही तहसील के ग्राम खुरपा निवासी सनचकुंवर की जहरीले सर्प के काटने से मृत्यु पर उनके पति बिकनु को 4 लाख रुपये, ग्राम कटरा निवासी समयलाल की गड्ढे के पानी में डूबने से मृत्यु पर उनकी पत्नी कुंवरिया बाई को 4 लाख रुपये, पेंड्रारोड तहसील के ग्राम नेवरी नवांपारा निवासी जीरा बाई की कुएं में डूबने से मृत्यु पर उनके पति रामखिलावन को 4 लाख रुपये, और मरवाही तहसील के ग्राम राजाडीह निवासी युवराज की डबरी में डूबने से मृत्यु पर उनकी मां बूंदकुंवर को 4 लाख रुपये की अनुदान राशि स्वीकृत की गई है.

स्वीकृत राशि को संबंधित तहसीलदार द्वारा वारिसों के बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से हस्तांतरित किया जाएगा.

 

Advertisements
Advertisement