सोनभद्र: जिले में अवैध खनन और परिवहन पर लगाम कसने के लिए जिलाधिकारी बी.एन. सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा एक्शन में आ गए हैं। आज कलेक्ट्रेट सभागार में हुई खनन, परिवहन और पुलिस विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में डीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ सरकार की मंशा के अनुरूप कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.
बैठक के दौरान म्योरपुर चेकगेट के संचालन में लापरवाही सामने आने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई और चेकगेट संचालक से स्पष्टीकरण तलब किया। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति होने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, शिल्पी-घोरावल मार्ग पर अवैध ओवरलोडिंग और परिवहन की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए डीएम ने संबंधित थानाध्यक्ष, एआरटीओ और खनन विभाग की संयुक्त टीम को तत्काल प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
वन क्षेत्रों में भी अवैध खनन और पेड़ों की कटाई की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने वन विभाग, पुलिस और खनन विभाग की संयुक्त टीम को बिना किसी ढिलाई के कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया। उन्होंने एआरटीओ को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि बालू, गिट्टी आदि का परिवहन करने वाले सभी वाहनों पर फिक्स नंबर प्लेट लगी हो और बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी ने सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध खनन और परिवहन संबंधी सूचनाएं अनिवार्य रूप से देने के लिए भी कहा.
बैठक में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने भी अधिकारियों को अवैध खनन और परिवहन पर नियंत्रण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और शासन की मंशा के अनुरूप प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने पर जोर दिया.
इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने खनन पट्टा धारकों को निर्देश दिया कि वे अपने खनन क्षेत्रों में, खासकर गहरे गड्ढों के पास, अनिवार्य रूप से चेतावनी बोर्ड लगाएं ताकि संभावित दुर्घटनाओं को टाला जा सके। बोर्ड पर स्पष्ट रूप से यह उल्लेख किया जाए कि क्षेत्र में गहरा गड्ढा है और उसके पास जाना खतरनाक हो सकता है.
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) सहदेव कुमार मिश्र, ज्येष्ठ खान अधिकारी शैलेंद्र सिंह, एआरटीओ राजेश्वर यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के इस सख्त रवैये से जिले में अवैध खनन और परिवहन करने वालों में हड़कंप मच गया है.