धौलपुर में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता हेतु 400 महिलाओं ने किया सामूहिक हवन


धौलपुर : 22 अप्रैल को पहलगाम में हुई निंदनीय घटना को लेकर देशभर में आक्रोश है. जिस पर जिले के तसीमो में शहीद छत्तर सिंह पंचम सिंह सेवा समिति द्वारा व ग्राम पंचायत तसीमों के संयुक्त तत्वाधान में फौजी गार्डन में भारत पाकिस्तान में चल रहे अघोषित युद्ध के कारण भारतीय सैनिकों के 400 से अधिक महिलाओं ने मिलकर हवन किया और विजय की प्रार्थना की.

Advertisement

 

और भारत माता की जय आदि जयकारे लगाए। महिलाओं ने बताया पहलगाम में पाकिस्तान के आतंकवादियों ने हमारी बहनों के सिंदूर उजाड़े थे.बहनों और बेटियों के उजड़े हुए सुहाग का बदला देश की वीरांगना बेटी सोफिया कुरेशी एवं व्योमिका सिंह ने पाकिस्तान के घर में घुसकर लिया है. पाकिस्तान के सभी आतंकी ठिकानों को दोनों बेटियों ने नेस्तनाबूद किया है.

 

इस मौके पर शहीद समिति संस्थापक व कारगिल युद्ध में पाकिस्तान से लड़ने वाले रिटायर्ड रामौतार फौजी ने कहा कि देश को जब भी पूर्व सैनिकों की जरूरत हो हम सब देश के लिए हर हाल में तैयार है और पाकिस्तान को धूल चटाने के लिए हमेशा तत्पर है. वहीं महिलाओं ने कहा देश के लिए हम सब तैयार है देश को भी हमारी जरूरत हो हम तैयार है हम भी किसी से कम नहीं है.

 

वहीं हवन कार्यक्रम में पूर्व सैनिक सेवा परिषद  धौलपुर  अध्यक्ष सूबेदार मेजर रमेश सिंह परमार, रिटायर्ड कैप्टन अशोक सिंह परमार, संगठन सचिव सूबेदार प्रणव मुखर्जी आदि ने कहा देश के लिए हम हमेशा तैयार है और पाकिस्तान के खिलाफ लड़ने के लिए देश के साथ है. इस मौके पर शहीद समिति अध्यक्ष मांगीलाल मित्तल,आकाश परमार, रामनिवास शर्मा, हरेंद्र परमार, रामवीर कुशवाह, धर्मवीर कुशवाह आदि मौजूद रहे.

Advertisements