बस्ती : लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार की सुबह एक सड़क हादसा हुआ.हरैया थाना क्षेत्र में थाने के करीब 100 मीटर पहले एक अज्ञात भारी वाहन ने लखनऊ से गोरखपुर जा रही अर्टिगा कार को टक्कर मार दी.
हादसे में कार (UP 53 BC 1519) मैं सवार चारों लोग घायल हो गए घायलों में कार चालक सलमान निवासी बेलवा नहर पिपराइच गोरखपुर, विनय कुमार निवासी सिंघानिया एम्स गोरखपुर, राम सिंह निवासी मकरहा बेलघाट गोरखपुर, और अभिषेक कुमार मिश्रा निवासी भटवालिया दक्षिणी कोतवाली देवरिया शामिल हैं.
हरैया पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद विनय कुमार और अभिषेक मिश्रा की गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया.टक्कर मारने वाला वाहन मौके से फरार हो गया.हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया पुलिस मामले की जांच कर रही है.