बुजुर्ग को किडनैप कर फोटो लिए, 10 लाख मांगे:मुरैना में महिलाओं ने रेप के केस में फंसाने की धमकी दी, 78 हजार कैश लूटे

मुरैना के पोरसा में बुजुर्ग को कुछ लोगों ने किडनैप कर लिया। आरोपी उसे एक मकान में ले गए, यहां दो महिलाओं के साथ उसके फोटो लिए। बुजुर्ग को दुष्कर्म की धमकी देकर 10 लाख रुपए की मांग की। उसकी जेब में रखे 78 हजार रुपए भी लूट लिए।

Advertisement

आरोपियों के सामने बुजुर्ग ने बेटे को फोन कर अपने अकाउंट में रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहा। इसके बाद आरोपी रुपए निकालने के लिए बुजुर्ग को बैंक ले गए। बेटे को शक हुआ तो वो भी बैंक पहुंच गया और पुलिस को सूचना दी। परिजन को देखकर आरोपी बैंक से भाग निकले। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

लिफ्ट देने की बात कहकर कार में बिठाया बुजुर्ग कल्याण सिंह तोमर (60) ने पुलिस को बताया, शुक्रवार को मैं बस से अपने घर पोरसा से विजयपुर जा रहा था। मुरैना के वैरियर क्षेत्र में जैसे ही बस से उतरा, एक कार आकर रुकी। उसमें सवार लोगों ने विजयपुर तक लिफ्ट देने की बात कही। मैं कार में बैठ गया। वे मुझे पकड़कर जौरा में एक मकान में ले गए। यहां दो महिलाओं के साथ मेरे फोटो लिए। इसके बाद रेप के मामले में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख रुपए की मांग की।

बेटे से रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहा कल्याण सिंह ने बताया, डर के कारण मैंने बेटे को फोन किया और अपनी जान को खतरा बताकर तत्काल 10 लाख रुपए मेरे अकाउंट में डलवाने की बात कही। इसके बाद दो आरोपी मुझे बाइक पर बिठाकर जौरा से मुरैना लाए। यहां नेहरू पार्क स्थित पंजाब नेशनल बैंक पहुंचे, जहां चेक के माध्यम से बाकी पैसे निकालने की कोशिश की गई। चेक भरने के दौरान मेरे परिवार वाले वहां पहुंच गए, जिसके बाद आरोपी फरार हो गए।

ठेकेदारी के रुपए लेकर जा रहा था

बुजुर्ग ने बताया कि वह ठेकेदारी करता है। श्योपुर जिले के विजयपुर में उनका सड़क का ठेका चल रहा है, इसलिए 78 हजार रुपए लेकर जा रहे थे। वहीं, 4 दिन पहले बुजुर्ग के बेटे का लगन फलदान कार्यक्रम हुआ है। कुछ दिन में उसकी शादी होने वाली है। बुजुर्ग को घटना की वजह से बेटे की शादी टूट जाने का डर है।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस परिजनों की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस भी बैंक पहुंच गई। इसके बाद कल्याण सिंह सिविल लाइन थाने में आवेदन देने पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटनास्थल और बैंक के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

सिविल लाइन TI दर्शन लाल शुक्ल ने बताया कि उन लोगों का पता लगाया जा रहा है जो कि बुजुर्ग को बंधक बना कर ले गए थे और रुपयों की डिमांड कर रहे थे।

 

Advertisements