खंडवा शहर की एक 28 वर्षीय युवती ने नागदा के एक युवक पर लव जिहाद का आरोप लगाया है। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंची पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने राहुल नाम से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और फिर इंदौर बुलाकर रेप किया। अब वह जान से मारने की धमकी देकर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा है। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी फैजान के खिलाफ लव जिहाद का केस दर्ज कर लिया है।
रिश्तेदार के यहां इंदौर गई थी, होटल में रेप किया
कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी 28 वर्षीय युवती ने गुरुवार रात को शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया- दिसंबर 2018 में इंस्टाग्राम पर राहुल नाम के लड़के ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी, जिसके बाद से मेरी उससे बातचीत होने लगी। 2019 में जब मैं अपनी नानी के घर इंदौर गई थी, तब उसने मुझे मिलने बुलाया था।
अगस्त 2020 में जब मैं रक्षाबंधन पर इंदौर गई। तब राहुल ने एक होटल में मेरे साथ रेप किया। साल 2020 में ही उसने मुझे फिर से मिलने बुलाया। इस दौरान उसने बताया कि उसका असली नाम राहुल नहीं फैजान है, तू अपना धर्म बदल ले और मुस्लिम बनकर मेरे साथ निकाह कर ले। 7 मई 2025 को फैजान ने मुझे इंदौर मिलने बुलाया मैंने मना किया तो वह खंडवा आ गया। इसके बाद मैंने परिजन को हकीकत बताई।
टीआई बोले- जीरो पर कायमी कर इंदौर ट्रांसफर किया केस
कोतवाली टीआई अशोक सिंह चौहान ने बताया कि, नागदा के फैजान खान ने खंडवा की युवती से पांच साल तक उसके साथ राहुल बनकर इंदौर में दुष्कर्म किया। घटनास्थल इंदौर का होने से जीरो पर कायमी कर केस को इंदौर ट्रांसफर किया है।