सहारनपुर : थाना जनकपुरी क्षेत्र में देहरादून रोड पर स्थित रिमाउंट डिपो के समीप देर रात सड़क हादसे में ब्लॉक प्रमुख मेहरबान मुखिया के छोटे भाई शहजाद की मौत हो गई. शहजाद की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. बताया गया कि शहजाद देहरादून से अपने घर लौट रहे थे.रिमाउंट डिपो के पास उनकी गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई.हादसे में शहजाद गंभीर रूप से घायल हो गए.
स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.वहीं बैंक आते समय स्कूटर का टायर फटने से जिला सहकारी बैंक शाखा अंबेहटा के प्रबंधक राकेश कुमार सैनी (56) गंभीर रूप से घायल हो गए थे.जिनको उपचार के दौरान देहरादून के एक अस्पताल में उनकी मौत हो गई है।मूल रूप से मुजफ्फरनगर के बल्हेडी गांव के रहने वाले राकेश कुमार सैनी वर्तमान में सहारनपुर में बेहट रोड पर रहते थे.शव को उनके पैतृक गांव बल्हेडी ले जाया गया.जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया.