उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के सिरसिया – भिनगा मार्ग पर एक सड़क हादसा हो गया जिसमें दो पिकअप वाहन आपस में टकरा गए. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है एक घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसको मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है.
पूरा मामला श्रावस्ती में सिरसिया भिनगा मार्ग का है जहां पर पिकअप वाहन के आपस में टक्कर हो गई, दोनों तेज रफ्तार वाहनों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक पिकअप के कई टुकड़े हो गए तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें एक की हालत नाजुक है मौके पर मौजूद राहगीरों ने तत्काल एंबुलेंस को सूचना दी है.
घायलों को मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा एंबुलेंस में माध्यम से जिला अस्पताल भिनगा पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है घायलों में एक की हालत नाजुक बनी हुई है जिसको मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.