मगरलोड : थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले शुक्लाभांठा के नहर में एक युवक की लाश मिली है. बताया गया कि आज कुछ ग्रामीण शुक्लाभांठा पुल से गुजर रहे थे. तभी उन्होंने युवक की लाश नहर में देखा.पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाही में जुट गई है.
बताया गया कि तुकाराम कंवर पिता पदुम लाल कंवर ग्राम भोथली, थाना कुरूद निवासी 9 मई को ग्राम सांकरा में रिश्तेदार के यहां शादी कार्यक्रम में गया हुआ था.शादी में शामिल होने के बाद रात्रि में अपनी मोटरसाइकिल से शुक्लाभाटा में रिश्तेदार के यहां जाने निकला था तभी ग्राम आमाचानी के पास उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई.
गिरने के वजह से युवक तुला राम कंवर के चेहरे, मस्तिष्क, आंख और अन्य जगहों पर गंभीर चोट आई थी जिससे उसकी मौत हो गई. शुक्रवार को मामले में मर्ग कायम कर पंचनामा पीएम के पश्चात शव परिजनों को सुपुर्द किया गया.
दूसरा मामला
धमतरी जिले में भूख प्यास और लू लगने से एक व्यक्ति की मौत होने का मामला सामने आया है।मृतक का शव जंगल में मिला है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया।बताया जा रहा है कि दुगली थाना क्षेत्र के ग्राम बिरनपुर के जंगल में स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति के शव को देखा.
इसके बाद इसकी सूचना तत्काल पुलिस थाने में दी गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची साथ ही एक एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया थे
वहीं मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है।पुलिस का कहना है कि लाश 12-13 दिन पुराना है.साथ ही पुलिस का कहना है कि भूख, प्यास और लू लगने से व्यक्ति की मौत हुई होगी. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट होने की बात कह रहे हैं.