खाली लोटा दिखा दिया’ – अंधविश्वास में डूबे भतीजे ने चाची को पत्थर से कुचल डाला

 

Advertisement

मध्य प्रदेश : जबलपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां अंधविश्वास की चलते एक भतीजे ने अपनी चाची को ही मौत के घाट उतार दिया, आरोपी भतीजे ने पहले तो चाची के साथ मारपीट की फिर उसके ऊपर पत्थर पटक कर उसकी हत्या कर दी जहां घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपी भतीजे को चंद घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया है.

थाना प्रभारी ने दी मामले में जानकारी

थाना कुण्डम में आज सुबह कसा नदी के पास ददरा टोला सहदरा में एक महिला की हत्या होने की सूचना पर थाना प्रभारी कुण्डम अनूप कुमार नामदेव हमराह स्टाफ के मौके पर पहुंचे जहॉ सुनीता बरकड़े उम्र 35 वर्ष निवासी ददरा टोला ने बताया कि वह मजदूरी करती है. आज सुबह 7 बजे अपनी सास तितरी बाई के साथ कसा नदी में नहाकर घर वापस आ रही थी। सास तितरी बाई आगे आगे एवं वह पीछे पीछ पगडण्डी रास्ते पर चल रहे थे.

 

जैसे ही पहाड़ी वाले रास्ते पर सास पहुंची तभी गॉव का मत्तू बरकडे उसकी सास के साथ मारपीट करने लगा, उसकी सास बचने हेतु भागी जो रास्ते में गिर गयी, तभी मत्तू ने उसकी सास के सिर पर पत्थर पकटक दिया, उसके चिल्लाने पर अन्य लोग आ गये.मत्तू बरकड़े ने सास तितरी बाई के साथ पत्थर व डण्डे से मारपीट कर सास तितरी बाई उम्र 57 वर्ष की हत्या कर दी है.रिपोर्ट पर धारा 103(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया.

 

पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुय आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीम आकांक्षा उपाध्याय के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी कुण्डम अनूप कुमार नामदेव के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी.

गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी मत्तू बरकड़े उम्र 47 वर्ष निवासी ददरा टोला सहदरा को अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है.

थाना प्रभारी अनूप कुमार नामदेव भी पुलिस बल के साथ मौके पर जा पहुंचे.महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए, आरोपी के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है.

थाना प्रभारी ने बताया कि सदरा गांव निवासी तितरी बाई बरकड़े 57 साल सुबह नदी से नहाने के बाद घर जा रही थी। तभी रास्ते में जेठ का लड़का मत्तु सिंह बरकड़े आया और और मारपीट करने लगा जब महिला नीचे गिर गई तो आरोपी भतीजे ने बहुत बड़ा पत्थर उसके सिर में पटक दिया हमले मेें महिला की मौके पर मौत हो गई.

पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में यह बात सामने आ रही है कि मत्तु सिंह ने अपनी चाची की इस बात पर हत्या कर दी है कि उसने खाली लोटा दिखा दिया था, रास्ते में अपशगुन हो गया.

Advertisements