उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के कतर्नियाघाट के सुजौली रेंज में इन दिनों तेंदुए का आतंक काफी ज्यादा बढ़ा हुआ है, ग्राम पंचायत चफरिया और सुजौली की बॉर्डर पर स्थित संजय गुप्ता के खेत में एक तेंदुए की दहशत करीब 6 घंटे तक बनी रही. इस दौरान तेंदुए ने रमेश निवासी मोहकमपुरवा अपने खेत में कृषि कार्य हेतु गए थे. इस दौरान तेंदुए ने उन पर हमला कर उनको घायल कर दिया रमेश को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एंबुलेंस के माध्यम से रेफर किया गया है इसके पश्चात तेंदुए निसार के गन्ने के खेत में छिप गया.
वहीं इसके पश्चात मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम में वहां पर मौजूद भींड को नियंत्रित करना चालू किया. इसी दौरान तेंदुए ने वनकर्मी मुनीम को भी घायल कर दिया इस दौरान मुनीम ने तेंदुए से संघर्ष करते हुए अपनी जान बचाई.
वन विभाग ने भींड को नियंत्रित करने के लिए पुलिस कर्मियों को सूचना दी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सुजौली हरीश सिंह, उपनिरीक्षक शंकर सिंह समेत काफी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंचे और भींड को नियंत्रित किया.
इस दौरान तेंदुआ खेत में बने एक पुराने घर के अंदर घुस गया, वन विभाग के टीम ने चारपाई ओर जाल के माध्यम से दरवाजा बंद किया और टीम ने तेंदुए को बेहोश कर पकड़ने के लिए वन विभाग के डॉक्टर को बुलाया मौके पर पहुंचे डॉक्टर दीपक वर्मा और विपिन बिहारी के द्वारा गन के माध्यम से तेंदुए को बेहोश किया गया और तेंदुए को पकड़कर कतर्निया घाट रेंज कार्यालय ले जाया गया है.
इस दौरान मौके पर वन क्षेत्राधिकारी रोहित ,वन दरोगा राघवेंद्र,वन दरोगा शोभित , वन रक्षक उमर , थाना प्रभारी सुजौली हरीश सिंह, उपनिरीक्षक शंकर सिंह सुमित काफी संख्या में पुलिसकर्मी और वन विभाग के कर्मी मौजूद है.