सोनभद्र: जुगैल में 10 साल के बच्चे की निर्मम हत्या, खेत में मिली लाश

सोनभद्र: जुगैल स्थानीय थाना क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां एक 10 वर्षीय मासूम बच्चे की हत्या कर दी गई और उसका शव खेत में फेंक दिया गया। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच में जुट गई है.

Advertisement

मृतक की पहचान हिरामणि पुत्र बबन खरवार के 10 वर्षीय बेटे कप्तान के रूप में हुई है। शनिवार की सुबह जब परिजन उठे तो कप्तान घर पर नहीं था। खोजबीन करने पर उनका कलेजा उस वक्त मुंह को आ गया, जब बच्चे का शव घर से कुछ ही दूरी पर स्थित खेत में पड़ा मिला। शव की हालत देखकर परिजनों ने तत्काल हत्या की आशंका जताई.

घटना की सूचना मिलते ही जुगैल थाना प्रभारी और अन्य उच्च अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि मृतक के पिता हिरामणि ने पुलिस को सूचना दी कि उनके पुत्र कप्तान को किसी अज्ञात व्यक्ति ने मारकर खेत में फेंक दिया है। पुलिस ने बिना देर किए पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

अपर पुलिस अधीक्षक ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस मासूम की निर्मम हत्या ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है और लोग इंसाफ की मांग कर रहे हैं। पुलिस जल्द से जल्द हत्यारे को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजने का प्रयास कर रही है.

Advertisements