Madhya Pradesh: लाखों रुपए के सोने- चांदी चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार

 

Advertisement

Madhya Pradesh: पन्ना जिले के पड़ोसी जिला कटनी जिले का है जहा लाखों रुपए के सोने-चांदी आभूषण चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार 17 तोला सोना, 44 तोला चांदी के आभूषण बरामद, गोविंद ने अपने मित्र राजेश के साथ मिलकर नरेन्द्र के घर पर की चोरी करने प्लानिंग नगदी भी बरामद तथा आलमारिया भी खुली हुई थी. जिनमें रखा नगद रुपये व सोने चाँदी के जेवरात नहीं थे की सूचना पर थाना कोतवाली मे अपराध 384/25 धारा 331(4),305 (A) BNS कायम किया गया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में विशेष टीम का गठन कर लगातार सन्देहियों से पूछताछ की गई.

विवेचना के दौरान नरेन्द्र प्रसाद मिश्रा की पत्नी ममता देवी मिश्रा से पूछताछ की गई जिसमें घर मे 01 लाख 20 हजार रुपये नगद व लगभग 17 तोला सोने के जेवर एवं 44 तोला चाँदी के जेवर चोरी होनें की जानकारी दी. पूछतांछ मे गोविंद गुप्ता के साथ उसकी अपाचे मोटर सायकल से नरेन्द्र मिश्रा के घर जाकर ताला तोड़कर नगदी रुपये एवं सोने चाँदी के जेबरात चोरी करना बताये.

मामले मे कुल लगभग 17 तोला सोने के जेवर एवं 44 तोला चाँदी के जेवर कुल कीमती लगभग 16 लाख 78 हजार रुपये तथा 1 लाख 20 हजार रुपये नगद तथा घटना मे अपाचे मोटर सायकल कीमत 1,50,000 की जब्त की गईं हैं.

 

 

 

Advertisements