पत्रकार कवरेज करने उमरबन पहुंचा तो मारपीट और अभद्रता की गई अधिकारी के द्वारा पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन एसडीओपी मनावर को

धार जिले की उमरबन जनपद पंचायत के भमोरी गाव के रहने वाले कोरसिह पिता रमेश मुवेल के घर पर पीने का पानी नल से जल नही मिलने के संदर्भ में सीएम हेल्पलाइन 181 पर शिकायत की गई थी,,उस सिकायत पर उमरबन के अधिकारी के गणेश सूर्यवंशी के पास निराकरण के लिये,,जांच आई थी,, अधिकारी की पिडीत की बहस बाजी फोन पर खुब हुई थी,, कोरसिंह को सिकायत 181 नहीं हटाने पर अधिकारी ने 191 की कार्रवाई की धमकी दे डाली।

, फिर कोरसिंह ने मिडिया का सहारा लिया,, तो के धार न्यूज चैनल के पत्रकार सन्तोष चौहान व कोरसिंह जनपद में पहुचे तो गणेश सूर्यवंशी के द्वारा टेबल पर ही निराकरण करनी चाही तो सन्तोष चौहान के द्वारा विडियो बनाया जा रहा था,, तब गणेश सूर्यवंशी भड़क गया पत्रकार पर और वहां से बहार चला गया,, जनपद के कुछ अधिकारीयो से चर्चा ही कर रहा था,,पत्रकार की इस दौरान पीछे से आया गणेश सूर्यवंशी और संतोष चौहान का गला दबा दिया,, और गाली गलौज देने लगा और मारपीट की।

सोचनें वाली बात है की देश का चौथा स्तंभ कहां जाने वाला मिडिया की कैसी हालत है मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने गम्भीरता से लेना चाहिए वही गणेश सूर्यवंशी को तत्काल निलंबित करना चाहिए उनके द्वारा प्रधानमंत्री आवास में भी अनेक घोटाले किए गए हैं उनकी पूरी जांच करना चाहिए। मनावर प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल जैन सचिव निलेश जैन अशोक जैन के नेतृत्व मैं उमरबन कालीबावडी के पअटराकरो ने गणेश सूर्यवंशी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एस डी ओ पी मनावर आईपीएस अंकित सोनी जी को ज्ञापन दिया। जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की हैं

Advertisements
Advertisement