सुशासन तिहार में लापरवाही…ग्राम सचिव निलंबित:दस्तावेजों के रखरखाव में कोताही बरती

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर राज्य में सुशासन तिहार का तीसरा चरण चल रहा है। इसी क्रम में 6 मई 2025 को मनेंद्रगढ़ जिले के कोटाडोल तहसील में सुशासन तिहार 2025 का शिविर आयोजित किया गया।

Advertisement

जिला पंचायत सीईओ ने कमर्जी ग्राम पंचायत के सचिव मूरत सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई ग्राम पंचायत में दस्तावेजों के रखरखाव में बरती गई लापरवाही के कारण की गई।

मूरत सिंह को छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा आचरण 1998 के नियम 3 और छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत सचिव की शक्तियां तथा कृत्य नियम 1999 के नियम 4 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया। निलंबन आदेश छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा अनुशासन तथा अपील नियम 1999 के नियम 4(क) एवं (ख) के तहत जारी किया गया है।

निलंबन अवधि के दौरान मूरत सिंह का मुख्यालय जनपद पंचायत भरतपुर, जिला-मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में निर्धारित किया गया है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय, रायपुर के 29 अगस्त 2008 के ज्ञापन के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए की गई है।

Advertisements