Uttar Pradesh: अयोध्या में सीएम योगी का आगमन: रामलला के दर्शन, हनुमानगढ़ी में पूजा, संत रविदास मंदिर का लोकार्पण

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अपने तय कार्यक्रम के अनुसार श्री अयोध्या धाम पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ। मुख्यमंत्री के आगमन के साथ ही संपूर्ण नगर में उत्साह का माहौल छा गया. रामकथा पार्क स्थित हेलीपैड पर जैसे ही मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर उतरा, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, अधिकारियों एवं महापौर गिरीशपति त्रिपाठी सहित संतों ने उनका जोरदार स्वागत किया.

Advertisement

हेलीपैड से उनका काफिला सीधे श्री हनुमानगढ़ी मंदिर की ओर रवाना हुआ। वहां पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री हनुमान जी का दर्शन-पूजन कर आरती उतारी और मंदिर की परिक्रमा भी की. इस दौरान गद्दीनशीन महंत प्रेमदास, डॉ. महेश दास, पुजारी राजू दास, हेमंत दास, रमेश दास और महंत बलराम दास ने उन्हें विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कराई और संत समाज की ओर से आशीर्वाद प्रदान किया.

हनुमानगढ़ी में दर्शन के पश्चात मुख्यमंत्री सीधे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने रामलला के चरणों में मत्था टेकते हुए भारत-पाक तनाव समाप्ति तथा भारतीय सेना के मनोबल को ऊंचा रखने के लिए विशेष प्रार्थना की। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के न्यासी डॉ. अनिल मिश्र और मंदिर निर्माण कार्य के प्रभारी गोपाल राव ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और मंदिर निर्माण की प्रगति से अवगत कराया.

मुख्यमंत्री ने एलएंडटी कंपनी के अधिकारियों और निर्माण कार्य में जुटे कर्मियों से भेंट कर निर्माण की गति, गुणवत्ता और आगामी कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने श्रमिकों का मनोबल भी बढ़ाया और निर्माण में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उनकी सराहना की.

 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ₹115 लाख की लागत से विकसित किए गए प्राचीन संत रविदास मंदिर परिसर का लोकार्पण भी किया। इस परियोजना के तहत मंदिर परिसर में मूलभूत सुविधाएं, सौंदर्यीकरण, सत्संग भवन और जल व्यवस्था जैसे कार्यों को पूर्ण किया गया है. कार्यक्रम में उपस्थित संतों और श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि “अयोध्या में अब नई अयोध्या के दर्शन हो रहे हैं। यह पावन नगरी हमारी आस्था का केंद्र है और संतों से हमें निरंतर प्रेरणा मिलती रही है.”

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों को अयोध्या के विकास की कोई चिंता नहीं थी, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या का कायाकल्प हो रहा है। उन्होंने गर्वपूर्वक कहा, “अयोध्या में एयरपोर्ट कभी एक कल्पना थी, लेकिन आज वह हकीकत बन चुका है। अब हर व्यक्ति अयोध्या आने को उत्सुक है। अयोध्या केवल एक नगर नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक चेतना का आधार है.”

सीएम योगी का यह दौरा एक बार फिर यह साबित करता है कि राज्य सरकार अयोध्या के सर्वांगीण विकास और धार्मिक-सांस्कृतिक पुनर्जागरण के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। मंदिरों का संरक्षण, बुनियादी ढांचे का विकास और पर्यटन को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता में प्रमुख रूप से शामिल हैं.

इस दौरे के माध्यम से मुख्यमंत्री ने न केवल धार्मिक स्थलों में श्रद्धा व्यक्त की, बल्कि विकास कार्यों की समीक्षा कर प्रदेश की जनता को यह संदेश दिया कि योगी सरकार विकास और संस्कृति दोनों के संतुलन पर विश्वास करती है। अयोध्या दौरे ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि यह नगरी एक बार फिर भारत की आध्यात्मिक राजधानी के रूप में विश्व मानचित्र पर स्थापित होने को तैयार है.

 

 

 

Advertisements