Left Banner
Right Banner

Uttar Pradesh: बहराइच में सड़क हादसे में पत्नी की हुई दर्दनाक मौत, पति और भतीजी बाल-बाल बचे…

 

उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के नानपारा रुपईडीहा मार्ग पर शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. गल्ला मंडी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक में मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी. दर्दनाक हादसे में बाइक सवार महिला सुनीता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति और भतीजी बाल बाल बच गए.

श्रावस्ती के मोहिनीपुर गांव निवासी भड़काऊ अपनी पत्नी सुनीता और भतीजी लक्ष्मी के साथ बिछिया इलाके के जमुनिहा में एक शादी समारोह कार्यक्रम में जा रहे थे गल्ला मंडी के पास पीछे से आए ट्रक में उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.

टक्कर लगते ही सुनीता उछलकर ट्रक के नीचे आ गई इस दौरान ट्रक चालक उसे रौंदते हुए वाहन समेत मौके से फरार हो गया.

दर्दनाक सड़क हादसा देख लोग सहम गए मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों के भींड भी एकत्र हो गई ग्रामीणों के द्वारा तत्काल सूचना नानपारा पुलिस को दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है वहीं महिला की मौत होने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Advertisements
Advertisement