दुर्ग जिले में एक व्यवसायी से रास्ता पूछने के बहाने चाकू की नोक पर सोने की चेन की लूट हुई है। दो बाइक सवार युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। मामला भिलाई खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, शुक्रवार सुबह 5 बजे ए मीना पिता एम सोमेश्वर राव (35) निवासी जोन 2 खुर्सीपार अपनी दुकान खोलने के लिए घर से निकले थे। जैसे ही वो सड़क नंबर-54 पर चौक के पास पहुंचे। दो लड़के बाइक पर सवार होकर आए और एड्रेस पूछने के बहाने उन्हें रोक लिया।
गले से चेन खींचकर भागे
जैसे ही ए मीना रुके बाइक से एक लड़के ने उतरकर चाकू लगा दिया। शोर मचाने पर चाकू मारने की धमकी दी। इसके बाद लड़कों ने उनके गले से सोने की चेन खींचा और भाग गए। पीड़ित ने बाइक का पूरा नंबर तो नहीं देखा, लेकिन लास्ट डिजिट 8791 है।
आरोपियों ने काले रंग की टी-शर्ट पहनी हुई थी और गमछे से चेहरे को बांध रखा था। इसके चलते उनकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।
लगातार हो चुकी लूट की तीन घटनाएं, वीडियो हुआ था वायरल
खुर्सीपार थाना क्षेत्र लूट के आरोपी काफी सक्रिय हैं। अब तक यहां पिछले तीन दिन के अंदर तीन अलग-अलग लूट की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन आरोपी अब तक गिरफ्तार नहीं हुए हैं।