Left Banner
Right Banner

अमेठी: नदी में डूबने से युवक की मौत, परिजनों ने पुलिस पर 2 घंटे की देरी से पहुंचने का लगाया आरोप

Uttar Pradesh: अमेठी में नदी में डूबने से किशोर की मौत हो गई. युवक अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था. इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया, जिससे वह डूब गया। उसके साथियों ने बचाने की कोशिश की लेकिन वह बचा नहीं पाएं। जिसके बाद मौके पर कुछ लोग एकत्रित हो गए.

ग्रामीणों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। परिजनों ने पुलिस पर 2 घंटे की देरी से पहुंचने का आरोप लगाया है। पुलिस गोताखोरों की मदद से किशोर की तलाश में जुट गई है। पूरा मामला शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के शेखपुरा भंडारा गांव का है.

मुस्तफा पुत्र कयूम अपने दोस्तों के साथ गोमती नदी में नहाने गया था। नहाते समय वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। किशोर को डूबता देख उसके दोस्त चिल्लाने लगे। कुछ लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वह असफल रहे। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर परिजन घटना स्थल पर पहुंचे.

परिजन कयूम, जमशेद और कल्लू ने घटना की सूचना पुलिस को दी। लेकिन पुलिस दो घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही से समय पर मदद नहीं मिल पाई। उनका कहना है कि पुलिस समय पर पहुंचती तो किशोर की जान बचाई जा सकती थी.

गांव में शोक का माहौल

ग्राम प्रधान बदलगढ़ मोहम्मद तारिक और ग्रामीण प्रशासन से मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वे पीड़ित परिवार को न्याय और पुलिस की लापरवाही की जांच की मांग कर रहे हैं. घटना से गांव में शोक का माहौल है.

गोताखोर किशोर की तलाश में जुटे

थाना प्रभारी शुकुल बाजार दया सिंह मिश्रा ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी मिली है. गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की जा रही है.

Advertisements
Advertisement