इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के श्रीराम नगर में शनिवार अलसुबह एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपी राजू यादव खुद थाने पहुंचा और पूरी घटना पुलिस को बताकर सरेंडर कर दिया। मामला एक एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से जुड़ा है, जिसमें आरोपी की पत्नी अपने पति को छोड़कर मृतक युवक के साथ रहना शुरू कर दिया था।
पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान बाबू सोना बैरागी (33), निवासी श्रीराम नगर के रूप में हुई है। वह मूल रूप से वेस्ट बंगाल का रहने वाला था और पिछले कुछ महीनों से इंदौर में एक क्लाउड किचन में कुक के तौर पर काम कर रहा था। घटना के बाद पुलिस ने शव को एमवाय अस्पताल भिजवाया और आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
साथ घूमे फिर किया कत्ल
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि आरोपी राजू यादव मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। उसकी पत्नी का बाबू सोना बैरागी से प्रेम-प्रसंग था। वह अपने पति को छोड़कर बाबू के साथ रहने लगी थी।राजू शुक्रवार को इंदौर आया था और पूरे दिन पत्नी और बाबू के साथ घूमता रहा, शॉपिंग की और रात श्रीराम नगर में साथ ही रुका।
पुलिस के मुताबिक, राजू ने पहले से ही हत्या की योजना बना रखी थी। शनिवार अलसुबह उसने बाबू पर धारदार चाकू से कई वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वह सीधे खजराना थाना पहुंचा और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।
आरोपी से पूछताछ जारी
घटना का खुलासा होने के बाद विजय नगर पुलिस ने आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या इस वारदात में कोई और भी शामिल था। मैनेजर विकास सिंह ठाकुर ने बताया कि बाबू पिछले चार-पांच महीने से क्लाउड किचन में बतौर कुक काम कर रहा था। शनिवार सुबह जब उन्हें घटना की जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुंचे, तब तक एम्बुलेंस शव को अस्पताल ले जा चुकी थी और पुलिस जांच में जुट चुकी थी।