कोल वाशरी के कब्जे को लेकर छत्तीसगढ़ ओडिशा बॉर्डर पर फायरिंग, व्यापारियों के दो गुटों में बवाल

रायगढ़: ओडिशा के सुंदरगढ़ में कोल वाशरी में कब्जे को लेकर दो कोयला व्यवसायी आमने समाने आ गए. मामला सुंदरगढ़ जिले के हेमगिर कोल माइंस का है. जहां कब्जे को लेकर दो कारोबारी गुटों के बीच जमकर मारपीट, आगजनी, तोड़फोड़ के साथ कई राउंड फायरिंग हुई. विवाद में रायगढ़ के दो कोल कारोबारियों के नाम सामने आए हैं.

कोल वाशरी के कब्जे को लेकर कोल कारोबारियों में विवाद: जानकारी के मुताबिक लंबे अर्से से रायगढ़ के दोनों कोल कारोबारियों के बीच ओडिशा के सुन्दरगढ़ जिले में आने वाले गर्जना बहाल में स्थित कोलवाशरी के मालिकाना हक को लेकर विवाद चल रहा है. विवाद के बाद रायगढ़ के ही एक गुट ने कोलवाशरी में कब्जा जमाकर ताला बंद कर दिया था. इसकी जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार को रायगढ़ के ही दूसरे गुट के लोग हथियारों से लैस होकर ओडिशा स्थित कोलवाशरी पहुंचे. जिस समय दूसरा गुट पहुंचा उस समय पहला गुटा ओडिशा के गुर्गों के सहारे पहले से ही वाशरी पर कब्जा जमा रखा था. आमने-सामने होने के बाद दोनों ही गुटों में गोलियां चलने लगी.

Advertisements
Advertisement