Madhya Pradesh: गंदगी से मुक्ति की मिसाल बना मुड़ी तालाब: केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि आम लोगों को भी इस दिशा में योगदान देना चाहिए- एसडीएम

Madhya Pradesh: सीधी जिले के मुड़ी तालाब में शनिवार को समाजसेवियों और ग्रामीणों के सामूहिक प्रयास से साफ-सफाई अभियान चलाया गया. दोपहर 12 बजे शुरू हुए इस कार्य में प्रमुख रूप से समाजसेवी डॉ. अनूप मिश्रा, अमित गौतम और विवेक पांडे शामिल रहे. इनके साथ अन्य जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों ने भी तालाब की गंदगी हटाकर स्वच्छता का संदेश दिया.

Advertisement

मुड़ी तालाब की गंदगी को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं, लेकिन प्रशासनिक प्रक्रिया में देरी के कारण कार्रवाई नहीं हो पा रही थी. इस बीच, स्थानीय ग्रामीणों ने खुद ही पहल करते हुए समाजसेवियों को बुलाया और तालाब की सफाई का कार्य शुरू कर दिया. इसके बाद गांव के अन्य लोग भी जुटे और सभी ने मिलकर तालाब की सफाई पूरी की.

अब जो तालाब कभी गंदगी से भरा था, वह स्वच्छ और सुंदर दिखने लगा है। इस कार्य के लिए ग्रामीणों ने समाजसेवियों का आभार व्यक्त किया. मिश्रा नर्सिंग होम के संचालक डॉ. अनूप मिश्रा ने कहा कि “स्वच्छता हमारा नैतिक कर्तव्य है। इससे न केवल बीमारियों से बचाव होता है, बल्कि जल स्रोतों का संरक्षण भी होता है.”

एसडीएम गोपद बनास नीलेश द्विवेदी ने भी इस प्रयास की सराहना की और कहा कि केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि आम लोगों को भी इस दिशा में योगदान देना चाहिए. उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रशासन की ओर से जो भी जरूरी मदद होगी, वह समय पर दी जाएगी। साथ ही तालाब के गहरीकरण और अन्य विकास कार्यों के लिए ग्राम पंचायत के माध्यम से योजना बनाई जाएगी.

Advertisements