बॉर्डर से लौट रहे जवान से ट्रेन में TTE ने मांगी रिश्वत, की बदसलूकी — कार्रवाई शुरू..

पाकिस्तान से तनाव के बीच सेना के जवानों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई थी. वहीं अचानक ड्यूटी पर बुलाए गए कुछ फौजियों ने आरोप लगाया है कि ट्रेन में टीटीआई ने उनसे रिश्वत ली और बदसलूकी की. वहीं इस घटना की जानकारी होने के बाद आरोपी टीटीई को सस्पेंड कर दिया. टीटीई ने फौजियों से उस वक्त बदसलूकी की जब मध्य प्रदेश के इंदौर से जम्मू जा रहे थे. टीटीआई और जवानों के बीच हुई बहस का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कर्मचारी पैसे लेने के आरोपों को नकारता सुनाई दे रहा है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, सूबेदार विनोद कुमार ने बताया कि वो इंदौर से जम्मू जाने वाली मालवा एक्सप्रेस से ड्यूटी पर लौट रहे थे. उन्होंने कहा कि उन्हें 8 तारीख को रात करीब 10 बजे छुट्टी रद्द करने का मैसेज आया था. मैसेज मिलने के बाद वो तुरंत अपना बैग पैक करके 11 बजे रेलवे स्टेशन पहुंच गई थे. जम्मू जाने वाली मालवा एक्सप्रेस में बैठ गए. उन्होंने बताया कि अचानक जाने की वजह से रिजर्वेशन नहीं करा पाए थे. जिसकी वजह से वो जनरल टिकट लेकर एस-1 कोच में चढ़ गए.

टीटीई ने मांगी रिश्वत

सूबेदार विनोद ने बताया कि जब ट्रेन सोनीपत-पानीपत के बीच से गजुर रही थी तभी टीटीई दलजीत सिंह आए. उनकी सीट के पास अग्निवीर जहीर खान और हवलदार राजकुमार भदौरिया भी थे. टीटीई ने टिकट मांगा तो उन्होंने जनरल टिकट दिखाया जिसके बाद दलजीत सिंह ने पेनाल्टी देने की बात कही. टीटीई ने पहले अग्निवीर जहीर खान से पहले टिकट मांगा था, उसने अपना आई कार्ड दिखाते हुए कहा कि अचानक जम्मू बुलाया गया है. टीटीई ने अग्निवीर जहीर थान से 150 रुपए ले लिए और रसीद भी नहीं दिया.

सेना के जवान के आरोप के बाद एक्शन

सूबेदार विनोद ने कहा कि टीटीई ने रिश्वत मांगा नहीं देने पर जनरल डिब्बे में जाने को कहा. उन्होंने टीटीई से कहा कि सफर लंबा है और जम्मू जाकर बॉर्डर पर ड्यूटी करनी है. सूबेदार विनोद ने मीडिया से बताया कि इसके बाद टीटीई ने उनके साथ बदसलूकी की. वहीं मीडिया में खबर आने के बाद आरोपी टीटीई को सस्पेंड कर दिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. जांच पूरी होने के बाद सख्त एक्शन लिया जाएगा.

Advertisements