Uttar Pradesh: बिजनौर के चांदपुर में शनिवार बाजार बंद करने का आदेश, सड़क और गलियों में लगाने पर प्रतिबंध

 

Advertisement

Uttar Pradesh: बिजनौर जनपद के चांदपुर कस्बे में लंबे समय से जामा मस्जिद और मोहल्ला शाहचंदन इमामबाड़ा क्षेत्र में लगने वाले शनिवार बाजार को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. एसडीएम चांदपुर नितिन तेवतिया ने थानाध्यक्ष चांदपुर और नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को इस संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए हैं.

दरअसल, मंडल आयुक्त मुरादाबाद के निर्देशानुसार अब मंडल के किसी भी जिले में सड़क पर साप्ताहिक बाजार नहीं लगाने का आदेश है। इसी क्रम में चांदपुर के तहसीलदार एवं उपजिलाधिकारी ने इस विषय पर कार्यवाही की है। नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा शनिवार बाजार के लिए वैकल्पिक स्थान चिन्हित करने हेतु 30 अप्रैल 2025 तक का समय मांगा गया था, परंतु तय समयसीमा के भीतर कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जा सकी.

गलियों में लगाने पर भी पूर्ण प्रतिबंध

अब प्रशासन ने सड़क और गलियों में लगने वाले बाजार पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। शनिवार 9 मई को उपजिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि बाजार अब न तो मुख्य मार्गों पर लगेगा और न ही तंग गलियों में। जनता की सुविधा, सुरक्षा और आवागमन को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

एसडीएम द्वारा जारी आदेश में यह भी कहा गया कि बाजार को हटाकर किसी वैकल्पिक स्थान पर व्यवस्थित किया जाना आवश्यक है, जो कि तय समय (30 अप्रैल 2025) तक नहीं किया जा सका। इसलिए अब यह बाजार सड़क और गलियों के किनारे नहीं लगाया जाएगा.

अधिकारियों को दिए गए स्पष्ट निर्देश

एसडीएम नितिन ने बताया कि शुक्रवार 9 मई को ही थानाध्यक्ष चांदपुर और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद चांदपुर को बाजार बंद कराने के स्पष्ट निर्देश दे दिए गए थे। तय समय तक वैकल्पिक व्यवस्था न होने के कारण अब बाजार पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है.

Advertisements