Left Banner
Right Banner

अयोध्या में श्रद्धालुओं के लिए जल सेवा: लता चौक और हनुमान गढ़ी पर लगे वाटर कियोस्कर

अयोध्या: गर्मी के प्रकोप और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एचएसबीसी और दी सोशल लैब संस्था के संयुक्त प्रयास से अयोध्या के दो प्रमुख स्थलों लता चौक और हनुमान गढ़ी पर वाटर कियोस्कर की स्थापना की गई है. इन कियोस्करों से आने वाले श्रद्धालुओं को शीतल और स्वच्छ पेयजल निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा.

हनुमान गढ़ी पर वाटर कियोस्कर का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, अयोध्या महापौर गिरीशपति त्रिपाठी तथा हनुमान गढ़ी के महंत संजय दास जी महाराज द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुम्बई निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट आदेश गुप्ता ने बताया कि “जल हर यात्री की मूलभूत आवश्यकता है। आने वाली भीषण गर्मी और हीट वेव को देखते हुए अयोध्या में यह पहल की गई है.”

आदेश गुप्ता ने जानकारी दी कि ‘इजी एक्सेस क्लीन वाटर’ की थीम के अंतर्गत देशभर में 100 वाटर कियोस्कर स्थापित किए जाएंगे. अयोध्या के बाद काशी में दो और आगरा में चार स्थानों पर कियोस्कर लगेंगे. साथ ही उन्होंने अयोध्या नगरी की सराहना करते हुए कहा कि हर श्रद्धालु को यहां आकर हनुमान गढ़ी और रामलला का दर्शन अवश्य करना चाहिए.

गर्मियों में जल संकट से राहत देने वाली यह पहल न केवल सेवा का उदाहरण है, बल्कि स्वच्छता और जनसुविधा की दिशा में एक सराहनीय कदम भी है.

 

 

Advertisements
Advertisement