दहशत में विजयपुर: 6 बदमाशों ने युवक पर किया हमला, युवक अस्पताल में भर्ती

श्योपुर : जिले के विजयपुर नगर के सुनवई रोड़ पर उस समय हड़कंप मच गया जब बाइक सवार 6-7 बदमाशों ने बाइक सवार युवक के साथ जमकर मारपीट कर दी, गनीमत रही कि इस मारपीट में अन्य लोगों को हताहत नहीं हुई मौके मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई.

Advertisement

आपको बता दे जिस युवक के साथ मारपीट हुई उसका नाम नीतेश शर्मा है और बह विजयपुर नगर का रहने वाला है.यह पूरी घटना बाइक के आगे बाइक लगाने को लेकर हुई है.

मेला देखने गए युवक के साथ जमकर बदमाशों ने की मारपीट 

पुलिस द्वारा जानकारी दी गई है कि विजयपुर निवासी नीतेश पुत्र मोहन शर्मा उम्र 25 साल निवासी विजयपुर ने विजयपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि फरियादी नितेश शर्मा विजयपुर नगर के सुनवई रोड़ पर मेला देखने के लिए गया हुआ था. तभी बाइक सामने लगाने की बात को लेकर विवाद हो गया आरोपी रवि पुत्र पुरुषोत्तम रावत और राजेंद्र रावत ने 4- 5 बदमाशों को बुला लिया उसके बाद फरियादी युवक के आगे फिल्मी स्टाइल में बाइक आगे लगाकर बदमाशों ने जमकर मारपीट कर दी.सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तब तक बदमाश मौके से फरार हो गए घायल अवस्था में युवक को विजयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

थाना प्रभारी बोले मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी 

विजयपुर थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि विजयपुर नगर के सुनवई रोड़ के पास मेला लगा हुआ है।फरियादी नितेश शर्मा मेला देखने के लिए गया हुआ था.तभी रवि पुत्र पुरुषोत्तम व राजेंद्र रावत व अन्य 4-5 बदमाशों ने बाइक सामने लगाकर फरियादी के साथ मारपीट कर दी.फरियादी की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज बदमाशों की तलाश में जुट गई है जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisements