सहारनपुर हिंदुस्तान अमन का हामी, दुनिया समझे हमारा उसूल: मौलाना इसहाक़ गोरा

सहारनपुर: भारत और पाकिस्तान के बीच सीज़फ़ायर पर प्रतिक्रिया देते हुए जमीयत दावतुल मुस्लिमीन के संरक्षक व मशहूर देवबंदी उलेमा मौलाना क़ारी इसहाक़ गोरा ने कहा कि “अलहमदुलिल्लाह! इंसानियत पसंद लोगों की दुआओं को खुदा ने क़ुबूल की और दोनों मुल्कों के दरमियान सीज़फ़ायर का एलान हुआ. यह अमन और चैन की तरफ़ एक उम्मीद भरी पहल है, जिसका हम दिल से इस्तेक़बाल करते हैं.”

Advertisement

 

मौलाना गोरा ने आगे कहा कि “हमें तवक़्क़ो है कि पड़ोसी मुल्क अब किसी भी किस्म की नाज़ेबा या उकसावे वाली हरकत से परहेज़ करेगा. दुनिया को ये समझ लेना चाहिए कि हिंदुस्तान का बुनियादी उसूल ‘जियो और जीने दो’ है.हमारा मुल्क ना सिर्फ़ अमन का हामी है बल्कि दूसरों को भी अमन और इंसाफ़ की राह पर चलने की दावत देता है.

भारतीय सेना के जज़्बे को सराहते हुए मौलाना ने कहा कि “हम भारतीय फ़ौज के शुक्रगुज़ार हैं जिन्होंने मुल्क के दुश्मनों और दहशतगर्द ताक़तों के ख़िलाफ़ डटकर मुक़ाबला किया और मुल्क की हिफ़ाज़त में कोई कसर नहीं छोड़ी.यह जज़्बा काबिले-तारीफ़ है. दुआ करते हुए उन्होंने कहा, “मैं अल्लाह से दुआ करता हूँ कि हमारी सेना को हर मोर्चे पर हिफ़ाज़त और कामयाबी अता फ़रमाए और उन्हें और मज़बूती और हिम्मत बख़्शे ताकि वो मुल्क की सलामती और अमन के लिए हमेशा सरफ़रोश रहें.

Advertisements